यात्री प्रतीक्षालय के पास बनी दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा

Unknown thieves raided the shop near the passenger waiting room
यात्री प्रतीक्षालय के पास बनी दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा
पन्ना यात्री प्रतीक्षालय के पास बनी दुकान पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गढोखर ग्राम निवासी फरियादी गुड्डा राजपूत ने अमानगंज थाना में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उसकी दुकान गढोखर ग्राम कमताना मोड़ यात्री प्रतीक्षालय के पास बनी है जिसमें वह चाय, कराना का सामान विक्रय कर अपना गुजर बसर करता है। जिसमें रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बंद दुकान का ताला तोडक़र दुकान के अंदर रखा सामान एवं कुछ नगद रुपए चोरी कर लिए। 
 

Created On :   21 May 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story