- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी ठोकर,...
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, दो की मौत - अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा में हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे में बटुरा के पास शनिवार की रात करीब 1 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र के इमलीटोला निवासी बुद्धू राम चौधरी व खेमलाल चौधरी बाइक से बिजुरी के बंधवा से मोटरसाकिल से लौट रहे थे। नेशनल हाइवे क्रमांक 43 में बटुरा के पास रात के समय अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग निकला। जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद एक की मौत हो गई। डायल 100 वाहन से दूसरे घायल को बुढ़ार चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। की मौत हो गई। सूचना पर अमलाई थाना से एसआई विकास सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पुलिस ने व्यवस्था कर निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया।
खली शव वाहन की कमी
हाइवे में लगातार हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है। बुढ़ार से लेकर अनूपपुर की सीमा तक कहीं भी एम्बुलेंस व शव वाहन की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण कई बार घायल दम तोड़ देते हैं। इसके बाद मृतकों के शव ले जाने में परेशानी आती है। कहा जा रहा है कि यदि एसईसीएल, रिलायंस और ओपीएम जैसी कंपनियां पहल करते हुए वाहन की व्यवस्था कर दें तो हादसों या आपातकाल में काफी मदद मिल सकती है।
Created On :   15 March 2021 5:39 PM IST