अनजान महिला ने युवक से चैटिंग कर बनवाया न्यूड वीडियो, फिर शुरु कर दी ब्लैकमेलिंग

Unknown woman made nude video of young man by chatting
अनजान महिला ने युवक से चैटिंग कर बनवाया न्यूड वीडियो, फिर शुरु कर दी ब्लैकमेलिंग
अनजान महिला ने युवक से चैटिंग कर बनवाया न्यूड वीडियो, फिर शुरु कर दी ब्लैकमेलिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनजान महिला ने अश्लील वीडियो चैटिंग 25 वर्षीय युवक को भारी पड़ गई। महिला ने युवक का न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद महिला के एक साथी ने युवक को फोन कर खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए दावा किया कि उसके न्यूड वीडियो यूट्यूब पर डाले गए हैं। उन्हें हटाने के लिए फीस भरनी होगी। फीस के बहाने आरोपी ने धीरे-धीरे 37 हजार रुपए वसूल लिए, लेकिन मांग जारी रही, तो युवक को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने ठाणे के उत्तन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई।

शिकायत दर्ज कराने वाला युवक ठाणे के भायंदर में रहता है और एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। युवक ने पुलिस को बताया कि पिछले महीने उसे वाट्सएप पर अनजान लड़की का फोन किया था। दोनों ने थोड़ी देर बातचीत की। इसके बाद लड़की लगातार फोन कर बातचीत करने लगी। लड़की ने युवक से कहा कि उसे उससे प्यार हो गया है और वह युवक से शादी करना चाहती है। लड़की ने वीडियो कॉल करके भी बातचीत शुरू कर दी। इसी बीच उसने वीडियो कॉल के दौरान युवक से पूरे कपड़े उतारने को कहा। युवक ने ऐसा ही किया, लेकिन थोड़ी देर में उसे शक हुआ कि लड़की उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रही है, तो उसने फोन काट दिया और लड़की का नंबर ब्लॉक कर दिया, लेकिन बाद में एक दूसरे नंबर से एक व्यक्ति ने फोन कर युवक से कहा कि वह सीबीआई अधिकारी है और उसने युवक का अश्लील वीडियो यूट्यूब पर देखा है।

उस शख्स ने कहा कि वीडियो हटाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे फीस देनी होगी। युवक मान गया इसके बाद उस शख्स ने धीरे-धीरे अलग-अलग बहानों से पैसों की मांग जारी रखी और करीब 37 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी मांग जारी रही तो युवक को ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। सीनियर इंस्पेक्टर सतीश निकम ने बताया कि मामले में दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह अनजान लोगों से ऑनलाइन चैटिंग के जाल में न फंसे और अगर को पैसे मांगे तो इसकी शिकायत सीधे पुलिस स्टेशन में करें।  

 

Created On :   30 Aug 2020 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story