- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- विकलांग ITI स्टूडेंट से बुजुर्ग ने...
विकलांग ITI स्टूडेंट से बुजुर्ग ने किया अननेचुरल सेक्स

डिजिटल डेस्क,अमरावती । तलेगांव दशासर निवासी 20 वर्षीय विकलांग ITI स्टूडेंट के साथ एक 60 वर्षीय वृद्ध द्वारा अननैचरल कृत्य करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि विकलांग युवक शहर में तपोवन परिसर स्थित आईटीआई में पढ़ाई करता था। विगत 8 दिन पहले वह अपने कालेज जा रहा था। उस समय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे अपनी दुपहिया पर बिठाकर कालेज छोड़ दिया। उस दिन से वह बुजुर्ग व्यक्ति युवक को रोजाना मिलता था। युवक विकलांग होने से इस बुजुर्ग ने उसके महत्वपूर्ण कागजात अपने पास रख लिए और उस पर जबरदस्ती अननैचरल कृत्य करता रहा। आखिर रविवार की रात युवक तंग आकर आयुक्तालय स्थित कंट्रोल रूम गया और सारी बात बताई। सीआरओ पुलिस ने घटना की गंभीरता देखते कोतवाली थाने के पीआई डी. एम. पाटील को यह मामला सौंप दिया। जांच करने पर पता चला कि घटनास्थल गाडग़े नगर पुलिस थाने में आता है। रविवार की रात कोतवाली पुलिस ने यह मामला गाडग़े नगर पुलिस को सौंप दिया। गाडग़े नगर पुलिस ने युवक को रात होने के चलते पुलिस थाने में सुलाया और सोमवार की सुबह युवक व बुजुर्ग व्यक्ति को थाने में बुलाकर पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने युवक के परिजनों को भी बुलाया था। इन सभी को लेकर पुलिस डीसीपी चिन्मय पंडित को मिले, जहां डीसीपी पंडित ने दोनों के बयान लिए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ-साथ विकलांग युवक और उसके परिजनों का बयान लिया है किंतु अभी तक गाडग़े नगर पुलिस ने किसी तरह का मामला दर्ज न करते यह मामला जांच में रखा।
ठोस सबूत मिलते ही मामला दर्ज करेंगे
घटना को देखते हमने युवक को रातभर थाने में रुकाया और सोमवार की सुबह युवक के रिश्तेदार के साथ-साथ बुजुर्ग व्यक्ति को भी डीसीपी साहब के सामने पेश किया। फिलहाल इस मामले में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया, किंतु ठोस सबूत मिलते ही मामला दर्ज करेंगे।
अरविंद काकड़े, पीआई, गाडग़े नगर
Created On :   16 Jan 2018 3:24 PM IST