- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रीसायकलिंग के लिए भेजने होंगे...
रीसायकलिंग के लिए भेजने होंगे प्लास्टिक पाइप के वेस्ट टुकड़े, ठेकेदारों की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में जलापूर्ति योजनाओं के लिए उपयोग में लाई जाने वाली एचडीपीई और पीवीसी प्लास्टिक की पाइप के अनुपयोगी टुकडों को अब परियोजना स्थल पर नहीं फेंका जा सकता है। प्रदेश सरकार के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार परियोजना के ठेकेदारों को अनुपयोगी पाइप के टुकडों को फेंकने के बजाय पुनर्चक्रण के लिए संबंधित कंपनियों के पास जमा करवाना होगा। इस तरह के अविघटनकारी कचरे से पर्यावरण संबंधी समस्या पैदा होती है। इसलिए उप अभियंता और शाखा अभियंता को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि जलापूर्ति के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाने वाले पाइप के टूकड़ परियोजना स्थल पर न पड़े रहे। सरकार का कहना है कि प्रदेश में जलापूर्ति योजनाओं का काम महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण व जिला परिषद के माध्यम से किया जाता है। लेकिन योजनाओं के उपयोग में न आ सकने वाली एचडीपीई और पीवीसी प्लास्टिक के टुकडों को वहीं पर छोड़ दिया जाता है। यह सामग्री इस्तेमाल में नहीं लाई जा सकती लेकिन अविघटनकारी होने के कारण पर्यावरण संबंधी समस्या पैदा होती है। इसलिए सभी जिला परिषद और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को कचरा निस्तारण सुनिश्चित करना चाहिए।
Created On :   2 Jun 2019 8:22 PM IST