- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुची...
अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुची उर्वशी, देश जलाने की धमकी देने वाले को टैक्सी ड्राईवर ने पकड़वाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देशद्रोह के आरोप में एफआईअआर दर्ज होने के बाद से फरार आरोपी छात्रा उर्वशी चूडावाला ने अग्रिम जमानत के लिए बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। इससे पहले मुंबई सत्र न्यायालय ने चूडावाला को जमानत देने से इंकार कर दिया था। इसलिए उसने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। जमानत आवेदन में चूडावाला ने दावा किया है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज करने को लेकर जरुरी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। पुलिस के पास मेरे ऊपर लगे आरोपों को लेकर सारी सामाग्री मौजूद है। इसलिए मुझे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरुरत नहीं है। पुलिस ने चूडावाला के खिलाफ 1 फरवरी को आजाद मैदान में एक मोर्चे के दौरान ‘शरजील तेरे सपनों को हम मंजिल तक पहुंचाएगें।’ शरजील इमाम ने पिछले दिनों देश विरोधी भाषण दिया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने चूडावाला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए 153 बी, 505, व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। जमानत आवेदन में चूडावाला ने किसी भी प्रकार का देशविरोधी नारा लगाने व वैमनस्य फैलाने के आरोप का खंडन किया हैं। न्यायमूर्ति एसके शिंदे ने चूडावाला के जमानत आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई रखी है।
देश जलाने की बात करने वाले यात्री को टैक्सी ड्राईवर ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन
उधर नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में फोन पर बात कर रहे जयपुर के कवि और एक्टिविस्ट बाप्पादित्य सरकार को उबर टैक्सी ड्राइवर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गया। मामला मुंबई के सांताक्रुज इलाके का है। ऊबर टैक्सी ड्राइवर दावा कर रहा था कि उसने बाप्पादित्य को देश जलाने की बात करते सुना और उसने पास इसकी रिकॉर्डिंग है। पुलिस ने आदित्यबापा से लंबी पूछताछ की लेकिन कुछ आपत्तिजनक सामने नहीं आया जिसके बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने मुंबई आए बाप्पादित्य ने बुधवार रात साढ़े 10 बजे के करीब जुहू इलाके के सिल्वर बीच से कुर्ला जाने के लिए उबर टैक्सी पकड़ी थी। यात्रा के दौरान वे अपने किसी दोस्त से नागरिकता कानून का विरोध कैसे तेज किया जाए इस पर चर्चा कर रहे थे। लेकिन टैक्सी चला रहे रोहित सिंह को उनकी बातें नागवार गुजरी। रास्ते में सिंह ने उनसे कहा कि क्या वह एटीएम से पैसे निकाल सकता है। बाप्पादित्य ने इसकी इजाजत दे दी। इसके बाद सिंह लौटा तो उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे। बाप्पादित्य ने फिर ध्यान दिया कि कार ठीक सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के सामने खड़ी है। सिंह ने पुलिस वालों से कहा कि बाप्पादित्य देश जलाने की बातें कर रहे थे।
‘मैं कम्यूनिस्ट हूं, देश को शाहिनबाग बना दूंगा’
रोहित का आरोप था कि वे कह रहे थे कि मैं कम्यूनिस्ट हूं। हम देश को शाहीन बाग बना देंगे। मेरे पास पूरी रिकॉर्डिंग है। बाप्पादित्य ने पुलिस से कहा कि वे रिकॉर्डिंग सुन लें अगर उसमें देशद्रोह जैसी बात हो तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए। बाप्पादित्य के मुताबिक उन्होंने सिंह से पूछा कि उन्हें पुलिस स्टेशन क्यों लाया तो उसने जवाब दिया कि ‘तुम देश बर्बाद करोगे तो क्या हम देखते रहेंगे।’ बाप्पादित्य के मुताबिक पुलिस ने उनसे वामपंथ, कविताओं, मुंबई बाग, शाहीन बाग, उनके पास मौजूद डफली आदि के बारे में दो ढाई घंटे उल्टे सीधे सवाल पूछे और रात डेढ़ बजे के करीब उन्हें छोड़ा गया। हालांकि मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बाप्पादित्य के आरोपों से इनकार किया है उन्होंने कहा कि हमने आरोप लगाने वाले ड्राइवर और बाप्पादित्य दोनों से सामान्य पूछताछ की और जब आरोपों में कोई तथ्य नजर नहीं आया तो दोनों को जाने की इजाजत दे दी गई। बता दें कि यह पूरा मामला तब सामने आया जब सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने ट्विटर के जरिए इस घटना की जानकारी साझा की।
Created On :   7 Feb 2020 9:47 PM IST