खिलौनेवाला बनकर बेचता रहा था ड्रग्स- धराया, 22 लाख की चरस बरामद 

Used to sell drugs by hawking selling toys, Charas worth 22 lakhs recovered
खिलौनेवाला बनकर बेचता रहा था ड्रग्स- धराया, 22 लाख की चरस बरामद 
खिलौनेवाला बनकर बेचता रहा था ड्रग्स- धराया, 22 लाख की चरस बरामद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपराध शाखा ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो बच्चों के खिलौने बेचने के बहाने फेरी लगाकर लोगों को ड्रग्स बेंचता था। गिरफ्तार आरोपी का नाम जावेद खान है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 22 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की चरस बरामद की है। मामले का खुलासा तब हुआ जब सहायक पुलिस निरीक्षक वाहिद पठान बुधवार रात 11 बजे के करीब गोवंडी इलाके में गस्त पर निकले थे। उन्होंने इतनी रात को आरोपी को बच्चों के खिलौने लेकर फेरी लगाते देखा तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद पठान ने आरोपी के पास पहुंचकर उससे पूछताछ शुरू की तो उसकी हरकतें संदिग्ध दिखाई दीं। वह अपने पास एक प्लास्टिक की थैली छिपाने की कोशिश कर रहा था। पठान ने उससे पूछा कि थैली में क्या है तो वह इधर उधर के बहाने बनाने लगा। इसके बाद थैली की जांच की गई तो उसमें से 750 ग्राम चरस बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत देवनार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले फेरी लगाकर सिर्फ बच्चों के खिलौने बेंचता था लेकिन इससे होने वाली आमदनी काफी कम थी। इसी दौरान वह नशे के सौदागरों से संपर्क में आया जिन्होंने उसे खिलौने के साथ लोगों को ड्रग्स भी बेचकर मोटी कमाई करने की सलाह दी। इसके बाद आरोपी ने ज्यादा कमाई के लालच में खिलौने के साथ ड्रग्स भी बेचना शुरू कर दिया। पुलिस खान को ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। 

50 लाख की चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने नेपाल से चरस लाकर मुंबई में बेचने वाले एक 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से ढाई किलो चरस बरामद की गई है जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपए है। आरोपी को मालाड इलाके से जाल बिछाकर दबोचा। आरोपी के कुछ साथी पहले ही बिहार में पकड़े जा चुके हैं और मोतिहारी जेल में बंद हैं। 

    
 

Created On :   17 Jun 2021 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story