- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वी. शांताराम चित्रपट महोत्सव कल से,...
वी. शांताराम चित्रपट महोत्सव कल से, 11 को दिखाई जाएंगी शांताराम की फिल्में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑरेंज सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अंतर्गत ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन, पुणे फिल्म फाउंडेशन व नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में वी. शांताराम चित्रपट महोत्सव का आयोजन 10 एवं 11 अगस्त को किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 10 अगस्त को दोपहर 1 बजे मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत बांगर करेंगे। इसके उपरांत वी. शांताराम निर्देशित मराठी फिल्म ‘शेजारी’ और ‘कुं-कुं’ दिखाई जाएगी। 11 अगस्त को 10 बजे से ‘नवरंग’, ‘दो आंखें बारह हाथ’ और ‘झनक-झनक पायल बाजे’ फिल्में दिखाई जाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन कवि कुलगुरु कालिदास ऑडिटोरियम पर्सिस्टेंट में किया जाएगा। यह जानकारी मनपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम ने दी। इस अवसर पर अपर आयुक्त रवींद्र ठाकरे, उपायुक्त राजेश मोहिते, अशोक कोरहटकर, विलास मानेकर, डॉ. उदय गुप्ते उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन नि:शुल्क किया गया है।
प्रियंका की तीन दिवसीय कथक कार्यशाला कल से
स्वरवेद और श्रीकृपा स्कूल ऑफ कथक डांस द्वारा तीन दिवसीय कथक वर्कशॉप का आयोजन 10 से 12 अगस्त शाम 5 से 8 बजे तक भगिनी मंडल हॉल नॉॅर्थ, अंबाझरी में किया जाएगा। कार्यशाला में कोलकाता की कथक नृत्यांगना प्रियंका शहा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगी। कार्यशाला में भाग लेने के लिए कथक की कम से कम दो परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
जन्मशताब्दी पर गीत-संगीत ने मन मोहा
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की जन्मशताब्दी महोत्सव के अवसर पर "रंग शाहिराचे' कार्यक्रम का आयोजन साईं सभागृह शंकर नगर में किया गया। कार्यक्रम की संकल्पना गायक सुनील वाघमारे की थी। संगीत संयोजन सुभाष वानखेडे, परिमल जोशी और रवि खंडारे का था। कार्यक्रम में लोकगीत, लावणी और पोवाड़ा की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक सुनील वाघमारे, मनवर ठोसर, पीयूष वाघमारे, रवि हिवराले, ईश्वर ठोसर, लीना संतापे, सारंग खडसे और सोनू डोके ने प्रस्तुतियां दी। गायकों की संगत तबला पर अशोक डोके, ट्रम्पेट पर टिल्लू गवई, क्लार्नेटवर शंकरराव अंबुलकर, ऑक्टोपेड पर योगेश हिवराले, सेक्सोफोन पर प्रशांत खंडारे, गिटार पर राकेश वानखेड़े और बालेश बावने के साथ ही ढोलक पर कृष्णा गायकवाड़ व गुड्डू लांडगे ने संगत दी। आकाशवाणी के राजेश खडसे और टीम की शहनाई वादन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। कलाकार अरुण गायकवाड़ और टीम द्वारा शहनाई वादन की प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन सुचेता कांबले, किशोर बेहाले, देवा वाघमारे और संजय ठोसर करणार ने किया।
Created On :   9 Aug 2019 3:03 PM IST