- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के खाली पद...
आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के खाली पद तुरंत भरे जाएं - हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण की अलग-अलग पीठों में रिक्त प्रशासकीय पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने यह निर्देश ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है। याचिका में दावा किया गया था कि न्यायाधिकरण में उप व सहायक रजिस्ट्रार के पद रिक्त होने के चलते वहां का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसलिए सरकार को रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया जाए।
न्यायमूर्ति अकिल कुरेशी व न्यायमूर्ति एसजे काथावाला की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि रिक्त प्रशासकीय पदों को भरने की दिशा में उठाए जा रहे है। कुछ पद पदोन्नति देकर भरे गए है। और कुछ पदों पर सीधे नियुक्ति की जाएगी। इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरे और याचिका को समाप्त कर दिया। खंडपीठ ने कहा कि पदों को भरने को लेकर में आयकर विभाग की कोई निष्क्रियता नहीं नजर आ रही है।
Created On :   29 Aug 2019 7:42 PM IST