वडेट्टीवार ने कहा- एक-दो दिन में लेना होगा सख्त लॉकाडाउन का फैसला, चंद्रपुर में कम पड़ रही स्वास्थ्य सुविधाएं

Vadettivar said - will have to take strict lockdown decision in next two days
वडेट्टीवार ने कहा- एक-दो दिन में लेना होगा सख्त लॉकाडाउन का फैसला, चंद्रपुर में कम पड़ रही स्वास्थ्य सुविधाएं
वडेट्टीवार ने कहा- एक-दो दिन में लेना होगा सख्त लॉकाडाउन का फैसला, चंद्रपुर में कम पड़ रही स्वास्थ्य सुविधाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार अब दो दिनों में कर्फ्यू के बाद सख्त लॉकडाउन का फैसला ले सकती है। राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि बुधवार तक राज्य में सख्त लॉकडाउन के बारे में फैसला होने की उम्मीद है। इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे। क्योंकि संचारबंदी से भीड़ कम नहीं हो रही है। सोमवार को मंत्रालय में वडेट्टीवार ने कहा कि कहा कि राज्य में फिलहाल संचारबंदी यानी धारा 144 लागू है। लेकिन संचारबंदी का फायदा नजर नहीं आ रहा है। राज्य में पहले व्यापारियों ने लॉकडाउन लगाने का विरोध किया था लेकिन अब अनेक व्यापारी और छोटे दुकानदार शत प्रतिशत लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं।वडेट्टीवार ने कहा कि मैंने मदद व पुनर्वसन विभाग के सचिव असीम गुप्ता को दिल्ली सरकार के लॉकडाउन के बारे में जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली के लॉकडाउन की जानकारी मिलने के बाद राज्य में लॉकडाउन के स्वरूप पर चर्चा होगी। वडेट्टीवार ने कहा कि कई विशेषज्ञों का मानना था कि कोरोना की दूसरी लहर सौम्य होगी। लेकिन अनुमान के उलट कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा घातक है। 

चंद्रपुर में कम पड़ रही स्वास्थ्य सुविधाएं

एक सवाल के जवाब में वडेट्टीवार ने कहा कि चंद्रपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। इसलिए वहां पर स्वास्थ्य सुविधा कम पड़ रही है। वडेट्टीवार ने कहा कि निजी अस्पताल गंभीर मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं। इसलिए निजी अस्पतालों पर निगरानी के लिए टीम तैयार की गई है। 
 

Created On :   19 April 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story