- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- यूपीएससी में पन्ना के बृजपुर के...
यूपीएससी में पन्ना के बृजपुर के वैभव को मिली सफलता -327वां रैंक मिली
By - Bhaskar Hindi |5 Aug 2020 6:19 PM IST
यूपीएससी में पन्ना के बृजपुर के वैभव को मिली सफलता -327वां रैंक मिली
डिजिटल डेस्क पन्ना। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा 2019 के रिजेल्ट आज घोषित कर दिये है। यूपीएससी द्वारा घोषित नतीजों मे पन्ना के बृजपुर कस्बा निवासी युवक वैभव त्रिवेदी ने अखिल भारतीय स्तर पर जारी की गई रैंक में 327वां स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी परीक्षा मे उल्लेखनीय सफलता अर्जित करने वाले वैभव त्रिवेदी के पिता भगवानदास त्रिवेदी छतरपुर जिले के लवकुश नगर स्थित शासकीय विद्यालय मे प्राचार्य के पद पर कार्यरत है वहीं उनकी मां अभिवक्ता है। वैभव को मिली उक्त सफलता की जानकारी उनके पन्ना मे रहने वाले चाचा संदीप त्रिवेदी द्वारा दी गई है। देश की सर्वोच्य परीक्षा में वैभव को मिली इस सफलता पर बृजपुर कस्बा सहित जिलें मे उसे जानने वाले लोगो मे उत्साह देखा गया है।
Created On :   5 Aug 2020 6:18 PM IST
Next Story