- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैश्य महासम्मेलन ने नगरीय निकायों...
वैश्य महासम्मेलन ने नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की जीत पर जताया हर्ष
डिजिटल डेस्क,पन्ना। वैश्य महासम्मेलन द्वारा जिले की नगरीय निकायों में निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्षों को मिली जीत पर हर्ष जताया है। जिला प्रभारी कैलाश मोदी ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधियों में नगर परिषद अजयगढ़ में अध्यक्ष के पद पर सीता गुप्ता, देवेन्द्रनगर में शिवांगी गुप्ता तथा पन्ना नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती आशा गुप्ता निर्वाचित हुई हैं। जिससे वैश्य समाज में हर्ष व्याप्त है। वेैश्य महासम्मेलन के सभी पदाधिकारियों पूर्व अध्यक्ष रामे गुप्ता, नरेन्द्र जैन, जगदीश प्रसाद जडिय़ा, नवीन साहू, दिनेश अग्रवाल, नंद किशोर गुप्ता, आनंद गुप्ता, रमेशचंद्र मुनीम, डॉ. प्रमोद जैन, विनोद गुप्ता, कमलेश जैन गुड्डे गुप्ता आदि द्वारा निर्वाचित वैश्य महासम्मेलन समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधियों तथा नगरीय निकायों में निर्वाचित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी गई तथा समाज के सहयोग के साथ नगर विकास की मिली जिम्मेदारी को सफलता पूर्वक पूर्ण करने की अपेक्षा की है।
Created On :   12 Aug 2022 3:37 PM IST