वंशिका कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों ने युवक को दौड़ाकर पीटा - 8 के खिलाफ बुढ़ार थाने में मामला दर्ज  

Vanshika Construction employees run and beat the young man -
वंशिका कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों ने युवक को दौड़ाकर पीटा - 8 के खिलाफ बुढ़ार थाने में मामला दर्ज  
वंशिका कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों ने युवक को दौड़ाकर पीटा - 8 के खिलाफ बुढ़ार थाने में मामला दर्ज  

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के रेत के समूहों का ठेका लेने वाली वंशिका कंस्ट्रक्शन ग्रुप के कर्मचारियों ने बुढ़ार के अमलाई चौक पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मामले में बुढ़ार पुलिस ने कंपनी के आठ कर्मचारियों के खिलाफ धारा 147, 148, 341, 294, 323 और 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। सभी आरोपी फरार हैं। 
वंशिका के एरिया जीएम मुरारी कटारे ने भी स्वीकारा कि कंपनी के लिए काम करने वाले लड़कों के खिलाफ बुढ़ार थाने में मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने हमारे लड़कों के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने मामले में एसपी से भी शिकायत की है। बुढ़ार थाना अंतर्गत पकरिया में स्कूल के पास वंशिका ग्रुप ने परिवहन नाका बनाया है। ये कर्मचारी पकरिया सहित अन्य नाकों पर भी आते जाते थे। आरोपियों ने जिस वाहन क्रमांक एमपी 18 जी 9768 का उपयोग किया वह शहडोल के किसी त्रिपाठी के नाम पर है और वंशिका ग्रुप ने वाहन किराए पर ले रखा है। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है।
सभी आरोपी बाहरी
मारपीट के शिकार हुए ग्राम पकरिया निवासी सरजू पिता जनार्दन बरगाही  की शिकायत पर जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें दीपेश तिवारी, महेश शर्मा, गजराज सिंह, उमाशंकर सिंह, सोनू सिंह, रमेश यादव, हृदय मीणा व रोहित मीणा के नाम शामिल हैं। बुढ़ार एसडीओपी भरत दुबे के मुताबिक ये लोग कटनी, ग्वालियर, भिंड, सीहोर और सागर जिलों के रहने वाले हैं। कंपनी ने इन युवकों की जिले में तैनाती की है। मारपीट के शिकार सरजू व उसके साथी कमलेश बैगा ने बताया कि अमलाई चौक परं चार पहिया वाहन से उतरे आरोपियों के पास बंदूकें भी थीं, जिससे डरा कर रुकवाने का प्रयास किया था।

Created On :   6 Oct 2020 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story