विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम |

Various awareness programs will be held on World Iodine Deficiency Disorder Control Day.
विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम |
जागरूकता कार्यक्रम विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर होंगे विविध जागरूकता कार्यक्रम |

डिजिटल डेस्क | छिन्दवाड़ा राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 21 अक्टूबर को वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी. चौरसिया के दिशा निर्देशन में 21 अक्टूबर को जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजित किया गया है।

साथ ही 21 से 30 अक्टूबर तक जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न प्रकार की जन जागरूकता कार्यशाला व गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन विभागीय संस्थाओं में विकासखंड स्तर पर भी किया जायेगा जिसमें आशा, एएनएम सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा आयोडीन अल्पता के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा और भोजन में आयोडीनयुक्त नमक के इस्तेमाल पर जोर देते हुये आयोडीन से होने वाले विकारों के संबंध में भी बताया जाएगा ताकि आयोडीन की कमी से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जन सामान्य को बचाया जा सके।

Created On :   21 Oct 2021 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story