VBA ने कई सीटों पर लगाई सेंध, महागठबंधन ने गंवाई सात सीटें

VBA become reason for loss, Great coalition loses seven seats
VBA ने कई सीटों पर लगाई सेंध, महागठबंधन ने गंवाई सात सीटें
VBA ने कई सीटों पर लगाई सेंध, महागठबंधन ने गंवाई सात सीटें

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। लोकसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) भले ही एक सीट भी जीत नहीं पाई, लेकिन इस नवगठित गठजोड़ ने कई सीटों पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया है। वीबीए के उम्मीदवारों ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस को पांच सीटों पर झटका दिया है, जबकि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के दो उम्मीदवारों के हार का कारण बने हैं। वीबीए के चलते कांग्रेस-राकांपा नांदेड़, सोलापुर, परभणी, बुलढाणा, गडचिरोली-चिमूर पर युति के उम्मीदवारों से मात खा गए   और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन को सांगली और हातकणंगले की सीट गंवानी पड़ी है। प्रकाश आंबेडकर की आघाडी के चलते महागठबंधन को सात सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। 

वीबीए के कारण कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा है। नांदेड़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चव्हाण की 40 हजार वोटों से हार हुई। इस सीट पर वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार यशपाल भिंगे ने 1 लाख 66 हजार वोट मिले। सोलापुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे 1 लाख 58 हजार 608 वोटों से हारे हैं। इस सीट पर वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार प्रकाश आंबेडकर को 1 लाख 70 हजार वोट मिले हैं। परभणी सीट पर वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार अलमगीर खान को 1 लाख 49 हजार 946 वोट मिले। इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश विटेकर को शिवसेना के प्रत्याशी संजय जाधव ने पराजीत किया। जाधव और विटेकर के बीच वोटों का अंतर 42 हजार 199 रहा। बुलढाणा में वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार बलीराम सिरसकर को 1 लाख 72 हजार वोट मिले। इस सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार प्रतापराव जाधव ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र शिंगणे को 1 लाख 33 हजार 287 वोटों से हराया है।

गडचिरोली-चिमूर सीट पर भाजपा उम्मीदवार अशोक नेते ने कांग्रेस के उम्मीदवार नामदेव उसेंडी को 77 हजार 526 वोट से हराया। इस सीट पर वंचित बहुच आघाडी के उम्मीदवार डॉ. रमेशकुमार गजबे को 1 लाख 11 हजार 468 वोट मिले। सांगली सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय काका पाटील ने स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के उम्मीदवार विशाल पाटील को 1 लाख 64 हजार 352 वोटों से हराया। जबकि इस सीट पर वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार गोपीचंद पडलकर ने 3 लाख 234 वोट हासिलकर भाजपा की जीत की राह आसान कर दी। हातकणंगले सीट पर शिवसेना उम्मीदवार धैर्यशील माने ने स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के उम्मीदवार राजू शेट्टी को 96 हजार 39 वोट से हराया, यहां वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार असलम सय्यद को 1 लाख 23 हजार 419 ने हासिल किए हैं। मुंबई की सभी सीटों पर वंचित बहुजन आघाडी को 30 से 35 हजार वोट मिले हैं। 

 
वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख उम्मीदवारों को मिले वोट 

* विष्णु जाधव (बीड) 92 हजार 139

* पवन पवार (नाशिक) 1 लाख 9 हजार 901 

* अर्जुन सलगर (उस्मानाबाद) 98 हजार 579
 
* प्रकाश आंबेडकर (अकोला) 2 लाख 78 हजार 848 

* प्रकाश आंबेडकर (सोलापुर) 1 लाख 70 हजार 

* यशवंत भिंगे (नांदेड़) 1 लाख 66 हजार

* प्रवीण पवार (यवतमाल-वाशिम) 94 हजार 221 


"वंचित बहुजन आघाडी के चलते हमे कुछ जगहों पर नुकसान हुआ है। विधानसभा चुनाव के लिए हम उनसे चर्चा करेंगे’ 
जयंत पाटील, प्रदेश राकांपा अध्यक्ष


 

Created On :   25 May 2019 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story