सुभाष देसाई ने कहा - वीबीए महाविकास आघाड़ी का हिस्सा होगी

VBA will be part of Mahavikas Aghadi - Subhash Desai
सुभाष देसाई ने कहा - वीबीए महाविकास आघाड़ी का हिस्सा होगी
नया गठबंधन सुभाष देसाई ने कहा - वीबीए महाविकास आघाड़ी का हिस्सा होगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के बीच नया गठबंधन आकार ले रहा है। वीबीए विपक्ष के मौजूदा गठजोड़ महाविकास आघाड़ी का हिस्सा होगी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री सुभाष देसाई ने यह दावा किया है। सोमवार को देसाई ने दादर स्थित शिवसेना भवन में वीबीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। देसाई ने कहा कि शिवसेना और वीबीए के गठबंधन को लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। क्योंकि शिवसेना और वीबीए के बीच गठबंधन को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। देसाई ने कहा कि वीबीए से गठबंधन को लेकर राकांपा और कांग्रेस का विरोध नहीं है। शिवसेना ने वीबीए से गठबंधन को लेकर राकांपा और कांग्रेस को अंधेरे में नहीं रखा है। हमें महाविकास आघाड़ी को और मजबूत करना है। इसलिए वीबीए भी महाविकास आघाड़ी का हिस्सा जल्द होगी। देसाई ने कहा कि पहले शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और वीबीए के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के बीच गठबंधन को लेकर एक बैठक हो चुकी है। अब दोनों दलों के नेताओं और पदाधिकारियों के बीच बैठकों को दौर शुरू है। गठबंधन के फार्मूले को लेकर दोनों दलों के बीच में कोई आशंका न रहे। इसके लिए अलग-अलग चरणों में बैठक जारी है। इसके पहले वीबीए अध्यक्ष आंबेडकर ने कहा था कि हमसे गठबंधन को लेकर महाविकास आघाड़ी के दो घटक दल राकांपा और कांग्रेस का विरोध है। इसलिए वीबीए से गठबंधन करने के बारे में शिवसेना को ही फैसला लेना पड़ेगा। 
 

Created On :   26 Dec 2022 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story