- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 29 जुलाई को होने वाला था...
29 जुलाई को होने वाला था वेदांता-फॉक्सकॉन करार पर हस्ताक्षर, अग्रवाल के सम्पर्क में थे सीएम-डीसीएम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेदांता-फॉक्सकॉन के सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए पुणे के समीप लगने वाली परियोजना के लिए आगामी 29 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने वाला था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे के समीप यह संयंत्र स्थापित करने के लिए कंपनी को सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया था। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वेदांता के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के साथ लगातार संपर्क में थे और उनसे फोन पर भी बात की थी। उन्होंने कहा कि शिंदे ने उन्हें (अग्रवाल को) पत्र लिखकर आश्वस्त किया था कि उनकी परियोजना को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाएगी और केंद्र सरकार से सेमीकंडक्टर संयंत्र के लिए 20 फीसदी की सब्सिडी ले ली जाएगी। उन्होंने बताया कि वेदांता के दल ने 26 जुलाई को शिंदे, फडणवीस और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि शिंदे ने 26 जुलाई को अग्रवाल को पत्र लिखकर उन्हें मुंबई में 29 जुलाई को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह के लिए आमंत्रित किया था।’’ मुख्यमंत्री शिंदे ने अग्रवाल को लिखे पत्र में कहा था, ‘‘केंद्र सरकार तथा मंत्रिमंडल की मंजूरी के आपके अनुरोध पर काफी हद तक काम हो गया है और इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ा जा रहा है। एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने पहले ही अपेक्षित प्रोत्साहन पैकेज को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने जमीन, पानी, बिजली आपूर्ति में सब्सिडी और स्टाम्प ड्यूटी में छूट की पेशकश दी थी। गौरतलब है कि 1.54 लाख करोड़ रुपये की वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना गुजरात के हाथों गंवाने पर महाराष्ट्र में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस संयंत्र को पहले महाराष्ट्र में स्थापित करने का प्रस्ताव था, जिसके लिये पुणे के पास तालेगांव को संयंत्र स्थापित करने के लिए चुना गया था। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के सदस्य इस मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
Created On :   16 Sept 2022 9:35 PM IST