- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लॉटरी जीती पर टिकट निकला फर्जी,...
लॉटरी जीती पर टिकट निकला फर्जी, सब्जी विक्रेता पहुंचा थाने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सब्जियां बेंचकर गुजर बसर करने वाले नालासोपारा के सुहास कदम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने देखा कि उनकी लॉटरी के टिकट पर एक करोड़ 11 लाख रुपए का ईनाम लगा है। उन्होंने इसकी जानकारी परिवार वालों और रिश्तेदारों से भी साझा की। लेकिन जब वे टिकट लेकर लॉटरी कार्यालय पहुंचे तो उनके होश उड़ गए क्योंकि वहां पता चला कि उनका टिकट फर्जी है। इसके बाद कदम ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
कल्याण रेलवे स्टेशन के पास स्थित लॉटरी की एक दुकान से कदम ने 100-100 रुपए की पांच टिकटें खरीदीं थीं। पिछले पांच सालों से लॉटरी का टिकट निकाल रहे कदम ने कभी भी 200 रुपए से ज्यादा का ईनाम नहीं जीता था। लेकिन जैकपॉट में अपनी लॉटरी का नंबर देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टिकट निकलने के बाद कदम ने अपने परिवार से नया घर, कार और दुकान खरीदने का वादा किया। लेकिन ईनाम की रकम लेने वे वाशी स्थित लॉटरी विभाग के ऑफिस पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उस नंबर के विजेता को पहले ही पैसे दिए जा चुके हैं।
पता चला कि कदम अकेले नहीं थे उसी नंबर के तीन लॉटरी टिकट बेचे गए थे। उनमें से एक सही और दो फर्जी थे। दरअसल असली टिकट की पहचान बार कोड से होती है, जिसे बदला नहीं जा सकता। बार कोड के जरिए असली टिकट की पहचान कर विजेता को पैसे दे दिए गए थे। ठगी के शिकार हुआ कदम ने कल्याण स्थित महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं राज्य के लॉटरी विभाग ने भी फर्जी टिकट बेंचे जाने की शिकायत की छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   12 Jun 2018 8:16 PM IST