प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे वाहनों से नहीं होगा जुर्माना वसूल, यूपी और एमपी जाने वालों को जारी हुआ ई-पास

Vehicles carrying migrant laborers will not be fined
प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे वाहनों से नहीं होगा जुर्माना वसूल, यूपी और एमपी जाने वालों को जारी हुआ ई-पास
प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रहे वाहनों से नहीं होगा जुर्माना वसूल, यूपी और एमपी जाने वालों को जारी हुआ ई-पास

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस ने एक आदेश जारी कर अपने पुलिसकर्मियों से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे वाहनों से जुर्माना वसूल नहीं करने के लिए कहा है। कुछ पुलिसकर्मियों के ऐसे वाहनों से जुर्माने की आड़ में गैरकानूनी रूप से पैसा वसूलने की शिकायतें मिलने के बाद राजमार्ग पुलिस ने आगाह किया कि ऐसे कृत्यों में शामिल पाए जाने वाले कर्मियों को निलंबित कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में नौकरियां खो चुके और वहां फंसे हजारों प्रवासी मजदूर अपने पैतृक स्थानों की ओर लौट रहे हैं। इनमें से कई निजी वाहनों में जा रहे हैं और राज्य राजमार्ग पुलिस मोटर वाहन कानून के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Created On :   14 May 2020 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story