स्वर युग का हुआ अंत, लता मंगेशकर और ठाकरे परिवार के बीच थे बेहद मधुर संबंध 

Very cordial relationship between Lata Mangeshkar and the Thackeray family
स्वर युग का हुआ अंत, लता मंगेशकर और ठाकरे परिवार के बीच थे बेहद मधुर संबंध 
सीएम ने कहा स्वर युग का हुआ अंत, लता मंगेशकर और ठाकरे परिवार के बीच थे बेहद मधुर संबंध 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतरत्न व महान गायिका लता मंगेशकर और महाराष्ट्र की राजनीति में अहम प्रभाव रखने वाले ठाकरे परिवार के साथ बेहद मधुर संबंध थे। रविवार को लता के निधन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मातृतुल्य लता के निधन से एक स्वर युग का अंत हुआ है। एक महान पर्व खत्म हो गया। उनकी सुरीली आवाज अमर रहेगी। मुख्यमंत्री ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे और लता के बीच के रिश्ते को याद किया। उन्होंने कहा कि ठाकरे और मंगेशकर परिवार के बीच पुराना पारिवारिक रिश्ता है। बालासाहब का लता दीदी, हृदयनाथ, आशा भोसले समेत सभी लोगों के साथ मधुर संबंध रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लता को फोटोग्राफी का भी शौक था। उन्हें कैमरों और अलग-अलग लेंस के बारे में अच्छी जानकारी थी। उनसे मेरी कभी-कभी फोटोग्राफी और कैमरों के बारे में चर्चा होती थी। लता मेरी दो फोटो प्रदर्शनी में मुझे आशीर्वाद देने के लिए आई थीं। वह हमेशा किसी मौके पर शुभकामनाएं देने और कभी हालचाल के लिए फोन करती रहती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों जब मैं अस्पताल में भर्ती हुआ था तो उन्होंने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर आशीर्वाद दिया था। 

बालासाहब के बाद परिवार के लिए बड़ा झटका-रश्मि ठाकरे 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने कहा कि लता दीदी हमारे बीच नहीं है। यह कल्पना ही सहन नहीं हो रही है। रश्मि ने कहा कि बालासाहब के निधन के बाद वह हमारे परिवार की आधार थीं। सुख और दुख के मौके पर साथ खड़ी रहने वाली लता दीदी का जाना हमारे परिवार के लिए बड़ा झटका है। रश्मि ने कहा कि लता दीदी बालासाहब के रहते हुए और उनके बाद भी ठाकरे परिवार का एक अभिन्न अंग थीं। वह किसी भी अवसर पर फोन करती थीं। हमें एक अभिभावक के रूप में उनका हमेशा साथ मिला। उन्होंने कई मौके पर हमारा मार्गदर्शन भी किया था। 

Created On :   6 Feb 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story