विदर्भवादी नेताओं ने रामगढ़ में किया चक्काजाम

Vidarbhawadi leaders did a ruckus in Ramgarh
विदर्भवादी नेताओं ने रामगढ़ में किया चक्काजाम
गड़चिरोली विदर्भवादी नेताओं ने रामगढ़ में किया चक्काजाम

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पृथक विदर्भ राज्य का निर्माण करने के साथ अन्य मांगों की पूर्ति के लिए विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से तहसील के रामगढ़ क्रासिंग में चक्काजाम आंदोलन किया गया। करीब ढाई घंटों तक किए गए  इस आंदोलन से रामगढ़-कुरखेड़ा और रामगढ़-धानोरा मार्ग का यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ।  इस आंदोलन में रामगढ़ समेत क्षेत्र के पुराड़ा, हेटीनगर, खेड़ेगांव, चिरचाड़ी, लक्ष्मीपुर, डोंगरगांव, भटेगांव और अन्य गांवों के नागरिकों ने सैकड़ों की संख्या में हिस्सा लिया। आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए मंडल अधिकारी उसेंडी, महावितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता श्रीनाथ ने आंदोलन स्थल को भेंट दी। साथ ही मांगों के निवारण का आश्वासन दिया। आंदोलन में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष घिसु खुणे, सरपंच अशोक उसेंडी, उपसरपंच रामचंद्र राेकडे, कुरखेड़ा शहर प्रमुख मुक्ताजी दुर्गे, ग्यानचंद सहारे, जय विदर्भ पार्टी के जिलाध्यक्ष नसीर जुम्मन शेख आिद उपस्थित थे। 

Created On :   14 Dec 2021 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story