- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रेत के अवैध करोबार से जुड़ा वीडियो...
रेत के अवैध करोबार से जुड़ा वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हडक़ंप
By - Bhaskar Hindi |2 Jun 2022 3:35 PM IST
हर माह पांच हजार रिश्वत लेने का पुलिस पर आरोप रेत के अवैध करोबार से जुड़ा वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हडक़ंप
डिजिटल डेस्क शहडोल। गुरुवार को रेत के अवैध कारेाबर से जुड़े एक-एक कर 5 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए । वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। इन वीडियो में (दैनिक भास्कर इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।) एक ट्रैक्टर-टॉली के मालिक रामसहाय जायसवाल यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि " रेत वाहन निकासी के लिए पुलिस चौकी में हर माह पांच हजार रुपए बंधा है।Ó संबंधित वीडियो शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के दरशिला चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य से इस संबंध में जब बात की तो उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी से इंकार किया। उन्होंने कहा "घटना की जानकारी नहीं है, फिर भी मामले की जांच करवाएंगे। वीडियो में कही गई बात यदि सही है तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।Ó
Created On :   2 Jun 2022 9:04 PM IST
Tags
Next Story