रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एएसआई सस्पेंड, टीआई भी लाइन अटैच

Video taking bribe goes viral, ASI suspended, TI also attached line
रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एएसआई सस्पेंड, टीआई भी लाइन अटैच
वीडियो सामने आते ही पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एएसआई सस्पेंड, टीआई भी लाइन अटैच


डिजिटल डेस्क शहडोल। मारपीट के मामले की विवेचना में सहयोग करने के नाम पर पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक ने पीडि़त से रिश्वत ले ली। एएसआई की इस करतूत का वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
यह मामला जिले के थाना जयसिंहनगर का है। वर्दीधारी की इस करतूत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने रिश्वत लेने वाले एएसआई गुलाब सिंह को निलंबित करते हुए अधीनस्थ कर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने पर थाना प्रभारी नरबद सिंह धुर्वे को थाना के प्रभार से हटाते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
पीडि़त के घर पहुंचे थे एएसआई
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी की रहने वाली महिला मीरा बाई बैगा के साथ घर में घुसकर पड़ोसी संतोष यादव ने मारपीट की थी। जिसकी पीडि़त महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी के विरुद्ध मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया था। विवेचना के नाम पर थाने में पदस्थ एएसआई गुलाब सिंह फरियादिया के घर जा पहुंचे। बातचीत के दौरान उन्होंने प्रकरण की कायदे से विवेचना करने के एवज में महिला से 10 हजार रुपए की मांग की। इतनी रकम नहीं होने पर पीडि़ता से 5 हजार रुपए की मांग की। जिस पर महिला ने पांच हजार की रकम पुलिस कर्मी को पकड़ाई। इस दौरान किसी ने बातचीत व रुपए लेने का वीडियो बना  लिया और वायरल कर दिया।
रात 10 बजे जारी हुआ एएसआई का सस्पेंशन आर्डर
पुलिस कर्मी द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी पुलिस अधीक्षक तक भी पहुंची। उन्होंने अपने स्तर से परीक्षण कराया। इसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए बुधवार रात करीब 10 बजे उक्त एएसआई के सस्पेंशन व थाना प्रभारी के लाइन अटैच का आर्डर जारी कर दिया। यह दूसरी बार है जब किसी पुलिस कर्मी के खिलाफ प्रमाण मिलने तत्काल बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। इससे पहले अगस्त माह में बुढ़ार थाने में पदस्थ एसआई आशीष झारिया एवं एएसआई राजेन्द्र शुक्ला को एसपी अवधेश गोस्वामी ने निलंबित किया था।
फरियादी से कहा डायरी पेश करने में पैसे खर्च होते हैं
वायरल वीडियो फरियादी महिला के घर का बताया जा रहा है। जिसमें एएसआई घर में कुर्सी पर बैठे हुए है। केस की चर्चा कर यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आरोपी के विरुद्ध धाराएं तो लग चुकी हैं, लेकिन विवेचना और डायरी पेश करने में पैसे खर्च होते हैं। रुपए की बात रखते हुए कहा कि हर तरह से मदद करने का प्रयास हम करेंगे। इसके बाद वे महिला के हाथ से रुपए लेते हुए दिखाई दिए और चले गए।
इनका कहना है
पैसे लेने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाले एएसआई को तुरंत ही सस्पेंड किया गया। थाना प्रभारी का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं होने पर उन्हें भी हटा दिया गया।
अवधेश कुमार गोस्वामी, एसपी शहडोल

Created On :   18 Nov 2021 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story