- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल...
वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल गिरफ्तार-सह आरोपी चंदा और दीपक मिली सीबीआई की हिरासत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक से धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वीडियोकॉन समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत को भी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। 71 वर्षीय धूत को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को भी सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। तीनों को आज मुंबई स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान सीबीआई ने दावा किया कि तीनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ किया जाना है। तीनों को इससे पहले कई बार साथ आने के लिए समन भेजा गया लेकिन वे नहीं आए। इसलिए पहले से गिरफ्तार किए गए कोचर दंपति की हिरासत बढ़ाई जाए और धूत को भी सीबीआई हिरासत में भेजा जाए। वहीं बचाव पक्ष ने चंदा और दीपक कोचर की सीबीआई हिरासत बढ़ाने का विरोध किया। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने जब इस मामले को लेकर दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था तो उन्होंने सारे दस्तावेज सौंप दिए थे। सीबीआई चाहती तो उसी दौरान दीपक को गिरफ्तार कर सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। तब दीपक का बयान भी उपलब्ध था जिस पर विचार किया जा सकता था। चंदा कोचर से भी सीबीआई कई बार पूछताछ की थी। बचाव पक्ष के वकीलों वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई और विक्रम चौधरी ने कहा कि सीबीआई जिस मामले की जांच कर रही है वह ईडी से अलग नहीं है। इसलिए सीबीआई हिरासत को आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने तीनों आरोपियों को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक से 3250 करोड़ रुपए धोखाधड़ी के आरोप में तीनों जांच के घेरे में हैं। आरोप है कि चंदा कोचर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गलत तरीके से कर्ज को मंजूरी दी बदले में धूत ने घूस के तौर पर दीपक कोचर की कंपनी नूपावर रिन्यूएबल्स और सुप्रीम एनर्जी प्रायवेट लिमिटेड में 64 करोड़ रुपए का निवेश किया।
Created On :   26 Dec 2022 10:03 PM IST