बगैर विपक्ष के चला विधान परिषद में कामकाज, मलिक के इस्तीफे को लेकर हंगामा 

Vidhan Parishad functioned without opposition, uproar over Maliks resignation
बगैर विपक्ष के चला विधान परिषद में कामकाज, मलिक के इस्तीफे को लेकर हंगामा 
कार्यवाही दो बार स्थगित बगैर विपक्ष के चला विधान परिषद में कामकाज, मलिक के इस्तीफे को लेकर हंगामा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते विधान परिषद की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई। फिर मलिक के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष ने बहिर्गमन (वॉकआउट) कर दिया। इसके बाद बिना विपक्ष के सदन का कामकाज चला। बुधवार को सदन में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने मलिक के इस्तीफे की मांग की। विपक्ष के हंगामे के चलते पहले 5 मिनट फिर बाद में 10 मिनट के लिए सदन का कामकाज स्थगित हुआ। सदन का कामकाज तीसरी बार शुरू हुआ तो विपक्ष के सदस्य फिर से सभापति के आसन के सामने आकर मलिक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लेकिन सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने सदन की कार्यवाही जारी रखी। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सभी सदस्य सदन से चले गए। हालांकि बाद में भाजपा समर्थित सदस्य विनायक मेटे और राष्ट्रीय समाज पक्ष के सदस्य महादेव जानकर कुछ देर बाद सदन में लौट आए। मेटे और जानकर ने सदन के कामकाज में हिस्सा लिया। 

 

Created On :   9 March 2022 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story