अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में अमरावती के विजय ने दिलाया पदक

vijay bhoyar won prize in International Body Building Competition
अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में अमरावती के विजय ने दिलाया पदक
अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में अमरावती के विजय ने दिलाया पदक

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपना लोहा मनवा लिया है। मोती नगर के रहने वाले विजय भोयर ने एशियन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता है। ये चैम्पियनशिप थाईलैंड के बैकांक शहर में आयोजित की गई थी। यहां दुनियां भर से आए खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। इस मौके पर विजय भोयर ने 90 किलो वजन समूह में बाजी मारी। इस चैम्पियनशिप में 18 देशों के बॉडी बिल्डर शामिल हुए थे। जिसमें विजय भोयर भारती की ओर से शामिल हुए थे। उन्हें देश से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। जिसे भुनाते हुए विजय ने बेहतरीन प्रदर्शन कर देश को रजत पदक दिलवाया।

फूला नहीं समा रहा परिवार

विजय भोयर की इस कामयाबी के शहर ही नहीं बलकि पूरा परिवार फूला नहीं समा रहा। लोग परिजन को बधाई दे रहे हैं। विदेशी जमीन पर देश का नाम रौशन करने वाले भोयर के परिजन ने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन बेटा दुनियाभर में परिवार का नाम रौशन करेगा। विजय भोयर की कामयाबी से उनके रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोग खुश हैं। अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में शामिल होने के लिए विजय भोयर काफी समय से पसीना बहा रहे थे।

दिल में हो जज्बा तो राहें होती आसान

वो कहते है न कि यदी दिल में कुछ कर गुजरने की चाह हो, तो राहें खुद आसान हो जाती है। कड़ी मेहनत और लगन के बल पर क्या कुछ हासिल नहीं किया जा सकता। विजय भोयर की इस कामयाबी ने मानों इन शब्दों को सटीक अर्थ दे दिए। 

बॉडी बिल्‍डिंग के लिए कुछ टिप्स

बॉडी बिल्‍डिंग के लिए हेल्‍दी डायट लेना जरूरी है। खास आहार लेना चाहिए, जिससे बॉडी मसल्‍स तुरंत बन सकें। बिल्‍डिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। बच्‍चे क्‍या और बूढ़े क्‍या, जिसको देखो वही जिम जा कर घंटो पसीना बहा रहा है। लेकिन केवल पसीना बहाने से कुछ नहीं होता। अच्‍छी बॉडी चाहिए तो, प्रोटीन और पोषक तत्‍वों से भरा आहार लेना जरूरी है। 

 

Created On :   19 Dec 2017 8:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story