- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लाठी से पीटकर की थी ग्रामीण की...
लाठी से पीटकर की थी ग्रामीण की हत्या, अजीवन कारावास
डिजिटल डेस्क शहडोल। जिला सत्र न्यायाधीश (पीठासीन न्यायाधीश) वीपी ङ्क्षसह की कोर्ट ने हत्या के पांच वर्ष पुराने मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी रामकुमार बैगा पिता धूमधड़ी बैगा उम्र 33 वर्ष निवासी पचगांव को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10 हजार रुपए अर्थदंड एवं धारा 323 भादवि में एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
आरोपी ने 17 जनवरी 2016 को शाम करीब साढ़े सात बजे भर्रा टोला जोधपुर में घुरउ उर्फ बंगा उर्फ गेरुआ बैगा को घर में घुसकर लाठियों से पीटा था। बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी गणेशिया बैगा के साथ भी मारपीट की गई थी। बाद में इलाज के दौरान घुरउ की मौत हो गई थी। पत्नी की शिकायत पर सिंहपुर थाने में आरोपी रामकुमार के खिलाफ धारा 302, 323/34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के बाद चालान कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। 13 नवंबर को कोर्ट ने सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक संदीप तिवारी द्वारा पैरवी की गई।
काफी समय से रख रहा था बैर
फरियादिया गणेशिया बैगा ने 20 जनवरी 2016 को सिंहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोस में रामकुमार बैगा निवासी पचगांव रहता था। रामकुमार के ससुर पहले गांव के जगदीश द्विवेदी की खेती करते थे। बाद में जगदीश द्विवेदी ने घुरउ को खेती करने के लिए खेत दे दिया था। इसी बात को लेकर रामकुमार घुरउ से रंजिश रखता था। 17 जनवरी को शाम करीब साढ़े 7 बजे जब पति घर पर सो रहे थे तभी रामकुमार बाहर के बाहर गाली देने लगा। यह सुनकर उसके पति बाहर निकले। उसी समय रामकुमार घर से लाठी लेकर आया और पति को पीटने लगा। इसी बीच आरोपी का साला बेटू बैगा भी आ गया और बोला इसे खत्म कर दो। रामकुमार के पीटने से उसके पति के सिर, कंधे और कमर में गंभीर चोट आई। इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। घुरउ को मरा हुआ समझकर रामकुमार अपने साले के साथ वहां से चला गया। रात में कोई व्यवस्था न होने के कारण वह घर पर ही रही। अगले दिन सुबह आसपास के लोगों की मदद से पति को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय से पति को जबलपुर रेफर कर दिया गया। वह पति को जबलपुर ले जाने के लिए पैसों की व्यवस्था में लगी थी। इसी बीच उसकी मौत हो गई।
Created On :   17 Nov 2021 9:44 PM IST