नवनिर्वाचित सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप

Villagers accuse newly elected sarpanch
नवनिर्वाचित सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप
पन्ना नवनिर्वाचित सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम पंचायत पटना कला जनपद पवई के ग्रामीणों ने पन्ना कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायती आवेदन सौंपकर बताया है कि नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा मजदूरों को काम से वंचित किया जा रहा है जो कि पूर्व से मजदूरी करते आ रहे हैं जिसका कुछ रूपया शेष है। सरपंच द्वारा मस्टर से इनका नाम पृथक किया जा रहा है। बीते दिवस इसी बिषय को लेकर सरपंच राजवती प्रजापति द्वारा रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मजदूरों की जो हाजिरी डाली है वह पूर्णता सत्य है इसी बात को लेकर आज ग्राम पंचायत पटना कला के ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा वास्तविक मजदूरों के नाम मास्टर से हटवा कर अपने कुछ खास लोगोंं के नाम दर्ज करवाने की कोशिश की जा रही है जिससे मजदूरों के नाम पर मनरेगा की राशि में गबन किया जा सके। ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाकर मजदूरों का हक हड़पने की कोशिश करने वाली सरपंच राजवती प्रजापति की जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

Created On :   3 Sept 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story