विश्व मजदूर दिवस पर होरीडंाडी तलैया में ग्रामीणों ने किया श्रमदान

Villagers did Shramdaan in Horidandi Talaiya on World Labor Day
विश्व मजदूर दिवस पर होरीडंाडी तलैया में ग्रामीणों ने किया श्रमदान
पन्ना विश्व मजदूर दिवस पर होरीडंाडी तलैया में ग्रामीणों ने किया श्रमदान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व मजदूर दिवस ०१ मई को आज पन्ना से १५ किलोमीटर दूर स्थित बिल्हा ग्राम स्थित होरीडंाडी की तलैया में ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान करते हुये जल संरक्षण की शपथ ली गई। सामाज सेवी संस्था समर्थन के  संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में श्रमदान से पहले पीढ़ी जल संवाद कर किसानो ने पानी बचाने एवं इंद्रदेव की पूजा कर जल संरक्षण के कार्य के लिये्र गांव को एकजुट करने की शपथ ली गई। मजदूर दिवस पर आयोजित तलैया के लिये उत्साह के साथ ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया गया। इस दौरान तलैया का गहरीकरण कार्य करवाने के लिये गांव में निवासरत २८ परिवारों से लगभग १४५०० रूपये का सहयोग प्राप्त हुआ तथा गहरीकरण के कार्य के लिये ५० हजार रूपये की राशि एकत्रित हो जाने का आकंलन किया गया है। ग्रामीणों द्वारा इस दौरान जिला प्रशासन से ग्राम स्थित होरीडांडी की तलैया को अमृत सरोवर योजना से जोड़ते हुये गहरीकरण कराते हुये निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग रखी गई । अवगत है कि गांव की होरीडांडी तलैया वर्ष २०१६ में लगभग विलुप्त हो चुकी थी समर्थन संस्था द्वारा क्लेड परियोजना से ग्रामीणों की जनभागेदारी के साथ गहरीकरण एवं मरम्मत का कार्य शुरू करवाय गया। तीन साल से लगातार ग्रामवासी तलैया में हर साल श्रमदान करते है एवं तलैया का पानी पशु-पक्षियों की प्यास बुझाा रहा है  साथ ही गांव के वाटर लेबल को सही रखने में कारगर साबित हुआ है। ग्राम बिल्हा में आयोजित मजदूर दिवस एवं श्रमदान कार्यक्रम में किसान सुदामा पटेल, राजा बाई पटेल, मंजू सानी, पंचम सिंह, छोटे, द्दी, रामस्वरूप सोनी, गीता पटेल, रामकृपाल पटेल सहित बड़ी संख्या में किसान और समर्थन के क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेन्द्र तिवारी ब्लॉक समन्वयक प्रदीप पिडहा, शिवमन सोनी आदि मौजूद रहे। 
           

Created On :   2 May 2022 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story