- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर...
तालाब का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
डिजिटल डेस्क पन्ना/पवई। जनपद पंचायत पवई के ग्राम मगरपुरा ग्राम का हैंडपंप खराब होने से इन दिनों लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण तालाब का दूषित पानी पीने को मजबूर है। इस बार क्षेत्र में कम बारिश होने की वजह से अभी से पानी की समस्या सामने आने लगी है। पवई जनपद अंतर्गत पहाड़ी एवं दूरस्थ ग्राम मगरपुरा में लोग तालाब का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं गांव में लगा हैंडपंप लगभग 15 दिनों से खराब है और घंटो चलाने के बाद भी कम पानी दे रहा है, जिससे ग्राम के लोग तालाब का दूषित पानी को पीने को विवश है। ग्रामीणों को अंदेशा है कि कहीं तालाब का दूषित पानी पीने से बीमार न पड़ जायें। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी जानकारी संबंधित विभाग को दी जा चुकी है फि र भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे में सवाल यह उठता है कि शासन द्वारा हर घर हर गांव तक पानी पहुंचाने के दावे केवल कागजों तक सीमित हैं जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है ग्रामीणों ने शासन से गाँव में लगे हैंडपंप को सुधारवाये जाने की मांग की है।
Created On :   25 Aug 2021 10:10 PM IST