- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जलाऊ लकड़ियों की किल्लत से ग्रामीण...
जलाऊ लकड़ियों की किल्लत से ग्रामीण परेशान
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी। आलापल्ली वनविभाग के तहत आने वाले चामोर्शी वन परिक्षेत्र कार्यालय के तहत आरंभ किये गये लकड़ा डिपो में पिछले अनेक महीनों से जलाऊ लकड़ियों का अभाव है। लकड़ियां नहीं मिलने के कारण अंतिम संस्कार जैसे कार्यों के लिए भी अब लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। निरंतर की गयी मांग के बाद भी वनविभाग ने अब तक जलाऊ लकड़ियां उपलब्ध नहीं करायी है। क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली ने चामोर्शी के वन परिक्षेत्र कार्यालय को भेंट देेकर तत्काल लकड़ियां उपलब्ध कराने की मांग की है। ऐसा न होने पर कार्यालय को ताला जड़ने की चेतावनी भी उन्होंने दी है।
गुरुवार, 3 फरवरी को विधायक डा. होली ने वन परिक्षेत्र कार्यालय को भेंट दी। इस दौरान कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाये गये। इस समय उन्होंने यहां मौजूद अधिकारियों के साथ चर्चा की। नागरिकों ने उनसे लगातार शिकायत कर जलाऊ लकड़ियां उपलब्ध कराने की मांग की थी। लोगों की इस मांग पर वनविभाग से जवाब मांगा गया। चामोर्शी क्षेत्र आलापल्ली वनविभाग के तहत समाविष्ट है। पिछले छह माह से इस क्षेत्र के जलाऊ लकड़ियां उपलब्ध नहीं करायी गयी। लकड़ियों के अभाव में अंतिम संस्कार, वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय वनविभाग के अधिकारियों ने बताया कि, विभाग ने अब तक कूप कटाई का कार्य आरंभ नहीं किया है। जिसके कारण वर्तमान में जलाऊ लकड़ियों की किल्लत महसूस हो रहीं है।
यह कार्य जल्द ही आरंभ होने की जानकारी भी अधिकारियों ने इस समय दी। गौरतलब हैं कि, गड़चिरोली विधानसभा के अमुनन सभी लकड़ा डिपांे में इन दिनों जलाऊ लकड़ियों का अभाव है। जलाऊ लकड़ियां यथाशीघ्र उपलब्ध न कराने पर वनविभाग के कार्यालय को ताला जड़ने की चेतावनी इस समय विधायक डा. होली ने दी। भेंट के दौरान भाजपा के तहसील अध्यक्ष दिलीप चलाख, सुरेश शाह उपस्थित थे।
Created On :   4 Feb 2022 7:54 PM IST