अनिल देशमुख समेत 6 उम्मीदवारों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला 

Violating code of conduct against 6 candidates including Deshmukh
अनिल देशमुख समेत 6 उम्मीदवारों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला 
अनिल देशमुख समेत 6 उम्मीदवारों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान सभा चुनाव में काटोल से किस्मत आजमा रहे राकांपा नेता अनिल देशमुख समेत 6 उम्मीदवारों पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले दर्ज हुए हैं। देशमुख पर बगैर अनुमति रैली करने का आरोप है। जिले में विधानसभा की 12 सीटें है आैर उम्मीदवारों को प्रचार से संबंधित हर काम जिला निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेकर ही करना है। काटोल से राकांपा की सीट पर चुनाव लड़ रहे अनिल देशमुख पर बगैर अनुमति रैली करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। जिले में सबसे ज्यादा 4 मामले सावनेर विधान सभा क्षेत्र में दर्ज हुए है। निर्दलीय उम्मीदवार पवन जैस्वाल पर आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज हुए है। पहला मामला लाउडस्पीकर के दुरुपयोग का व दूसरा मामला रैली में तय संख्या से ज्यादा लोगों को शामिल करने का है। सावनेर से ही किस्मत आजमा रहे दिवाकर नारेकर व धनराज कोरमारे पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। रामटेक से चुनाव लड़ रहे संजय सात्तेकर पर बगैर अनुमति रैली करने काे लेकर मामला दर्ज किया गया है। 15 से 6 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है। 8 शिकायतों में कोई दम दिखाई नहीं दिया। एक शिकायत की जांच अभी चल रही है।  

 

चुनाव आयोग ने बरामद की 63 लाख रुपए की नकदी

उधर मुंबई में चुनावी सरगर्मियों के बीच चुनाव आयोग के जांच दल ने भायखला और धारावी इलाकों से 63 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की है। दो गाड़ियों की तलाशी के दौरान यह रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस डायरी बनाकर मामलों की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। चुनाव आयोग की टीम ने भायखला इलाके में स्थित केके टॉवर के करीब गुरूवार रात को छानबीन के लिए एक बोलेरो गाड़ी रोकी। गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें से 58 लाख 58 हजार 15 रुपए नकद मिले। कार चालक से रकम के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद आग्रीपाडा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और बरामद रकम पुलिस स्टेशन में जमा करा दी गई। चुनाव अधिकारी दीपक क्षीरसागर ने बताया कि आयकर विभाग को ईमेल कर मामले की सूचना दे दी गई है। इसके अलावा शुक्रवार सुबह धारावी विधानसभा क्षेत्र में सायन जंक्शन के पास कुर्ला की ओर जा रही एक होंडा सिटी को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 4 लाख 51 हजार 740 रुपए मिले। वाहन चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो धारावी पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने डायरी बनाकर मामले की जानकारी दर्ज कर ली है। चुनाव अधिकारी रविंद्र हजारे के मुताबिक मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है।  
 

Created On :   11 Oct 2019 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story