निजी स्कूलों में गाइडलाइन का उल्लंघन, कलेक्टर ने बैठाई जांच

Violation of guidelines in private schools, Collector conducted investigation
निजी स्कूलों में गाइडलाइन का उल्लंघन, कलेक्टर ने बैठाई जांच
शहडोल निजी स्कूलों में गाइडलाइन का उल्लंघन, कलेक्टर ने बैठाई जांच

डिजिटल डेस्क, शहडोल ।कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में मंगलवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि कोराना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए अब शादी समारोह में २५० लोगों की उपस्थिति की शर्त को समाप्त कर दिया गया है। विवाह आयोजन के दौरान मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनेटाइजर का उपयोग किया जाना अनिवार्य रहेगा। शेष शर्तें पूर्व की भांति यथावत लागू रहेंगी।
    बैठक में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा यह बात संज्ञान में लाई गई कि जिले के प्राइवेट स्कूलों में शासन के दिशा-निर्देश छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास आयोजित करने का उल्लंघन हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी वीडी पाठक को निर्देशित किया कि प्राचार्यों की समिति बनाकर इसकी जांच कराएं। शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्कूलों में 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों का कोविड-19 वैक्सीनेशन भी शत-प्रतिशत कराया जाए।
आयोजन की लेनी होगी अनुमति
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक आयोजनों एवं प्रदर्शनी आदि में कोविड अनुकूल व्यवहार का अनिवार्य रूप से  पालन किया जाए। किसी कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व प्रशासन एवं पुलिस विभाग की अनुमति अनिवार्य होगी। कलेक्टर ने जिले में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति से सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में अभी 312 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और टेली मेडिसिन के माध्यम से उनका उपचार किया जा रहा है। बैठक में विधायक जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, कलेक्टर वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, डीएसपी सोनाली गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य राजेश्वर उदानिया, चंद्रेश द्विवेदी, प्रकाश जगवानी, अनिल द्विवेदी, लक्ष्मण गुप्ता, सूर्यकांत मिश्रा, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Created On :   9 Feb 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story