परमिट की शर्तों का उल्लंघन, पांच बसों पर की गई कार्रवाई - छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के लिए जा रही थीं बसें

Violation of permit conditions, action taken on five buses - buses going from Chhattisgarh to Uttar Pradesh
परमिट की शर्तों का उल्लंघन, पांच बसों पर की गई कार्रवाई - छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के लिए जा रही थीं बसें
परमिट की शर्तों का उल्लंघन, पांच बसों पर की गई कार्रवाई - छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के लिए जा रही थीं बसें

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले में ऑल इंडिया परमिट और रिजर्व परमिट पर अंतरराज्यीय रूट पर सवारियों को ढोने का सिलसिला जारी है। रात को आरटीओ एवं यातायात पुलिस ने पांच बसों पर कार्रवाई की हैं। ये सभी बसें छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के लिए सवारियों को लेकर जा रही थीं। कुछ में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं, वहीं परमिट की शर्तों का उल्लंघन पाया गया है। 
प्रयाग कंपनी की बस में 28 फरवरी से 1 मार्च तक धार्मिक सम्मेलन का रिजर्व परमिट था लेदरी से शहडोल होते हुए चित्रकूट का, लेकिन बस में इलाहाबाद की सवारियां भी बैठाई गई थीं। इसी तरह ऑल इंडिया परमिट में नरेश ट्रेवल्स की बस में रायपुर से इलाहाबाद तक अलग-अलग शहरों के लिए सवारी बैठाई गई थीं। वहीं नफीस ट्रेवल्स की बस का राजनगर से चाकघाट तक का परमिट था, लेकिन इलाहाबाद की सवारियां बैठाई गई थीं। जबकि ऑलइंडिया परमिट या रिवर्ज पार्टी परमिट में बीच की सवारियां नहीं बैठाई जा सकती हैं।
वाहनों के दस्तावेज जब्त किए 
आरटीओ आशुतोष भदौरिया ने बताया कि कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं होने के काण सभी बसों को चालक के सुपुर्द करते हुए गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया है। धारा 206 के तहत मूल दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। बसों के खिलाफ केंद्रीय मोटरयान अधिनियम की धारा 66/192 (ए) और 194 (क) के तहत कार्रवाई प्रचलन में है। जिन बसों पर कार्रवाई की गई है, उनमें प्रयाग बस एमपी 18 पी 0936, भोरमदेव सीजी 08 एपी 1425, नफीस एमपी 18 पी 0562, राजधानी बस एपी 18 पी 0489 और नरेश बस सीजी 21 के 2470 शामिल हैं।
 

Created On :   2 March 2021 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story