- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- परमिट की शर्तों का उल्लंघन, 10 बसों...
परमिट की शर्तों का उल्लंघन, 10 बसों पर 1.20 लाख का जुर्माना - बुढ़ार पुलिस की कार्रवाई,
डिजिटल डेस्क शहडोल । परमिट नियमों का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर जिले से बसें पार हो रही हैं। इसका खुलासा उस समय हुआ जब बुढ़ार पुलिस ने औचक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 12 बसें ऐसी पाईं गईं जिनके पास मौके पर परमिट नहीं मिले। मिले भी तो अन्य शर्तों का पालन नहीं करते पाया गया। जिस पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कुल एक लाख 20 हजार रुपये वसूला गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बुढ़ार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात बसों को चेक किया गया। ज्यादातर बसें यूपी, छग तथा सतना की थीं, जो इलाहाबाद, रायपुर, बिलासपुर, नागपुर आदि स्थानों के लिए निकल रही थीं। रायल ट्रेवल्स की 6 बसों के साथ दुबे ट्रांसपोर्ट, चौहान बस सर्विस व अन्य टे्रवल्स की बसों में कई ऐसी मिलीं जो ऑल इंडिया व टूरिस्ट परमिट वाली थीं, लेकिन उनमें मजदूर व सवारियों को ढोया जा रहा था। टूरिस्ट परमिट के लिए जिन नियम शर्तों का पालन होना चाहिए व मौके पर नहीं पाए गए। इसके अलावा कई बसों में परमिट तक नहीं मिले। जिस पर जुर्माना गया गया। जानकारों के अनुसार इस तरह की बसों का संचालन जिले से होकर लगातार हो रहा है। लेकिन परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह भी जानकारी मिली है कि शहडोल के भी कुछ संचालकों द्वारा टूरिस्ट परमिट के नाम पर दूसरे प्रदेशों तक सवारियां ढोई जा रही हैं। बुढ़ार पुलिस की उक्त कार्रवाई में टीआई महेंद्र सिंह चौहान, एसआई उपेंद्र त्रिपाठी व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Created On :   10 Dec 2020 5:59 PM IST