विरार अस्पताल अग्निकांड : अस्पताल के सीईओ- सीएओ गिरफ्तार

Virar hospital fire case : CEO of hospital - CAO arrested
विरार अस्पताल अग्निकांड : अस्पताल के सीईओ- सीएओ गिरफ्तार
विरार अस्पताल अग्निकांड : अस्पताल के सीईओ- सीएओ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में हुए अग्निकांड के मामले में मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस की अपराध शाखा ने अस्पताल के दो प्रबंधकों को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉक्टर दिलीप शाह और मुख्य प्रबंधन अधिकारी (सीएओ) डॉक्टर शैलेश पाठक को रविवार को गिरफ्तार कर वसई कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को आग से सुरक्षा के नियमों के पालन में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि अस्पताल ने इस साल फायर ऑडिट नहीं कराया था और उसके पास अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं था। इसके अलावा अस्पताल ने राज्य सरकार और सर्वोच्च न्यायालय के कई दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया था। अधिकारी के मुताबिक अगर आग से लड़ने के इंतजाम होते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। बता दें कि शुक्रवार को पालघर जिले के विरार इलाके में स्थित इस निजी अस्पताल में लगी आग में झुलसने के चलते आईसीयू में भर्ती 15 मरीजों की मौत हो गई थी। मामले में अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में शाह, पाठक के साथ मेडकिल स्टॉफ के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 304, 337, 338, 34 के तहत गैरइरादतन हत्या, लापरवाही के चलते मानव जीवन खतरे में डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले को जांच के लिए अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया था।

90 बिस्तरों वाले विजय वल्लभ अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित इंटेंसिव केयर यूनिट(आईसीयू) में लगे एयरकंडीशन में धमाके के बाद आग लगी। छानबीन में खुलासा हुआ कि रात तीन बजे आग लगी और करीब 15 मिनट तक अस्पताल के कर्मचारी खुद इस पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। इसके बाद दमकल को फोन किया गया। दमकल की गाड़ियां कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच गईं लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और पूरा आईसीयू आग की चपेट में आ चुका थे। यहां दाखिल 17 मरीजों में से 13 की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई जबकि दो ने बाद में दम तोड़ दिया।  

Created On :   25 April 2021 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story