- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सडक सुरक्षा समिति की हुई वर्चुअल...
सडक सुरक्षा समिति की हुई वर्चुअल बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सडक सुरक्षा समिति की वर्चुअल बैठक हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, आरटीओ सुनील शुक्ला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सडक सुरक्षा समिति की बैठक में सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुगम यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। आरटीओ और यातायात पुलिस को अभियान चलाकर बगैर नम्बर की ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रजिस्ट्रेशन क्रगमांक लिखवाने और रेडियम पट्टी लगवाने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तरह सडक के किनारे खराब अथवा अन्य कारणों से खडी गाडी की सूचना वाहन अथवा क्रेन स्वामी द्वारा सर्वप्रथम संबंधित थाने में प्रदान करने के लिए मैदानी कार्यवाही के दौरान सूचना प्रसारित करवाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक के अवसर पर जानकारी दी गई कि वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा घाटियों के मोड पर संकेतक बोर्ड और लाइट लगवाने का कार्य किया जाएगा। इसी तरह डायमण्ड चौराहे पर वाहन खडा होने पर दण्डात्मक कार्यावाही की जाएगी। रात्रि में बसें भी सडक के किनारे खडी नहीं होंगी। आरटीओ और यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किंग के चालान बनवाए जाएंगे। नगर पालिका पन्ना द्वारा चौराहों पर रोड लाइट या सिग्नल बोर्ड लगवाया जाएगा। बताया गया कि विगत वर्ष में घटित सडक दुर्घटनाओं के आधार पर 10 ब्लैक स्पाट चिन्हित किए गए हैं। इनमें कोतवाली थाना अंतर्गत पन्ना-सतना रोड पर छापरटेक से पुलिया तक अंधा मोड, बहेरा मोड व पुलिया के बीच, पन्ना-अमानगंज रोड पर अकोला पुलिया से वन विभाग बैरियर के बीच, देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत पन्ना-सतना रोड पर जमुनहाई मोड से राजादहार मंदिर तक, देवेन्द्रनगर सतना रोड पर हाई स्कूल देवेन्द्रनगर से रंजो के ढाबा तक और पन्ना-सतना मार्ग पर बडागांव मोड से मुटवा मोड तक, सलेहा थाना अंतर्गत सलेहा-पवई मार्ग में कल्दा मोड से पटनातमोली मोड के बीच, पवई थाना अंतर्गत पवई-कटनी मार्ग पर चांदा घाटी पहली मोड से दूसरी मोड के बीच, सिमरिया थाना अंतर्गत सिमरिया-दमोह रोड पर रैकरा मोड और शाहनगर थाना अंतर्गत शाहनगर-कटनी मार्ग पर पुरैना मोड पर ब्लैक स्पाट चिन्हित किए गए हैं। संबंधित रोड एजेंसी द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पाट पर आवश्यक कार्य कराया जाएगा। बैठक के दौरान गत बैठक में प्रस्तावित कार्य निरंतर जारी रखने के संबंध में निर्देश दिए गए। इसी तरह समिति अध्यक्ष और सचिव का संयुक्त बैंक खाता खोलने पर भी सहमति बनी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार गठित सडक सुरक्षा समिति में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सचिव नामांकित किया गया है।
Created On :   15 Jun 2022 5:22 PM IST