अमेरिका में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए वर्चुअल विश्वविद्यालय का मेला

Virtual university fair for students interested in studying in America
अमेरिका में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए वर्चुअल विश्वविद्यालय का मेला
मुंबई अमेरिका में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए वर्चुअल विश्वविद्यालय का मेला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (यूएस कॉन्सुलेट जनरल) व यूनाइटेड स्टेट-इंडिया एज्युकेशनल फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 18 नवंबर को वर्चुअल विश्वविद्यालय मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले के जरिए संभावित स्नातक छात्रों व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को यूएस के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से मिलने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को यूनाइटेड स्टेट में पढाई कर चुके भारत के पूर्व छात्रों से जुड़ने का भी मौक मिलेगा।  मेले के दौरान छात्रों को अमेरिका के विश्वविद्यालय में पढाई के लिए चयनित होने की प्रक्रिया, प्रवेश से जुड़ी परीक्षाओं व यूएस छात्र वीजा के लिए आवेदन की जानकारी दी जाएगी। आगामी 18 नंबर को शाम सात बजे से रात दस बजे तक चलनेवाला यह विश्वविद्यालय मेला सभी के लिए खुला है और मेले में शामिल होने के लिए किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इस मेले में यूनाइटेंड स्टेट  के विभिन्न प्रकार के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि व भूतपूर्व छात्र शामिल होगे। यूएस कंस्युलेट जनरल के वीजा अधिकारी व यूएसआईईएफ के शिक्षा सलाहकार मेले के दौरान एक प्रेजेंटेशन देंगे और विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की ओर से पूछे जानेवाले सवालों का जवाब देंगे। मेले में तीन विशेष बूथ बनाए गए है। एक बूथ दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए दूसरा समलैंगिक (एलजीबीटीक्यूआई) जबकि तीसरा बूथ अभिभावकों व विद्यार्थियों का होगा। विद्यार्थी इस मेले में शामिल होने के लिए https--educationusa.event-alumnifair पर पंजीयन करा सकते है। मेले से जुड़ी जानकारी के लिए  USEducationQueries@state.gov पर संपर्क किया जा सकता है। 
 

Created On :   16 Nov 2021 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story