कोरोना और म्यूकर माइकोसिस की रोकथाम के लिए 100 गांवों का दौरा, राऊत ने कहा-100 फीसदी वैक्सीनेशन जरूरी

Visit 100 villages for prevention of corona and mucor mycosis
कोरोना और म्यूकर माइकोसिस की रोकथाम के लिए 100 गांवों का दौरा, राऊत ने कहा-100 फीसदी वैक्सीनेशन जरूरी
कोरोना और म्यूकर माइकोसिस की रोकथाम के लिए 100 गांवों का दौरा, राऊत ने कहा-100 फीसदी वैक्सीनेशन जरूरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर व  म्यूकर माइकोसिस की रोकथाम  के लिए गांवों पर ध्यान केंद्रित किया है। दो दिन में अधिकारियों की अलग-अलग टीम ने जिले के 100 गांवों में जाकर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए  प्राथमिक आरोग्य केंद्र व प्राथमिक उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जनजागृति मुहिम भी चलाई जा रही है और कृति प्रारूप तैयार किया जा रहा है। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत के निर्देश पर जिलाधीश रवींद्र ठाकरे व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर की अगुवाई में जिले की 13 तहसीलों की जिम्मेदारी  52 अधिकारियों को दी गई है।  वैद्यकीय अधिकारी, आशा वर्कर, अंगनवाड़ी सेविका, शिक्षक, ग्रामसेवक, पटवारी, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व अन्य पदाधिकारियों को साथ लेकर  कोरोना, म्यूकर माइकोसिस की रोकथाम के लिए कौन से उपाय किए जाएं, कृति प्रारूप तैयार करना और कार्यशाला लेकर  प्रशिक्षित करने का काम किया जा रहा है। ग्रामवासियों की सूचनाओं को प्रारूप में शामिल किया जा रहा है। विशेषज्ञ डॉक्टरांें के वीडियो दिखाकर गांव-गांव में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। गांवों में 100 फीसदी टीकाकरण की जिम्मेदारी कर्मचारियों को दी गई है। टीके को लेकर फैले भ्रम को भी दूर करना है। अभी तक देवली, तारखेड़ा, चिंचोली, पिंपलगाव मोगरा, अंबाडा, मानेगांव, पाटणसावंगी, वाकी, पुलर, आजनगांव, मेंढेपठार समेत 100 गांवों में यह मुहिम चलाई जा रही है।

नितीन राऊत ने कहा-100 फीसदी टीकाकरण जरूरी

पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 100 फीसदी टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण से कोरोना को पराजित किया जा सकता है। स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करना है। पालकमंत्री ने कामठी, मौदा, कुही व उमरेड कोविड सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया आैर स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की। उनके साथ  पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र मुलक, विधायक एड. अभिजीत वंजारी, टेकचंद सावरकर,  राजू पारवे, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. देवेंद्र पातूरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकार उपस्थित थे। डॉ. राऊत  ने तारसा के प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र के कोविड सेंटर को भेंट दी आैर रोगियों से चर्चा की।  टीकाकरण कार्य पर समाधान व्यक्त किया।  मौदा के ग्रामीण अस्पताल भी गए। वैद्यकीय अधिकारी डॉ. यू. के.  पाटील   से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।  टीके को लेकर जो भ्रम है, उसे दूर करने पर जोर दिया। इस बारे में जनता से संवाद करने का आह्वान स्वास्थ्य कर्मियों को किया। कुही व  उमरेड के ग्रामीण अस्पताल व टीकाकरण केंद्र को भेंट दी। अधिकारियों ने एक-एक गांव का पालकत्व स्वीकार किया।

Created On :   30 May 2021 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story