बीसीसीएन सतना को हराकर वॉइस क्लब सिवनी ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

Voice Club Seoni wins cricket tournament by defeating BCCN Satna
बीसीसीएन सतना को हराकर वॉइस क्लब सिवनी ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
बीसीसीएन सतना को हराकर वॉइस क्लब सिवनी ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। नव चेतना क्लब के तत्वावधान में नगर के स्टेडियम ग्राउंड परिसर में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब वॉइस क्लब सिवनी ने जीता। बुधवार को फाइनल मैच में बीसीसीएन सतना को हराकर सिवनी टीम ने 71 हजार रुपए का नगद पुरस्कार हासिल किया। उपविजेता सतना को 41 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।  
फाइनल मैच में वॉइस क्लब सिवनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में बीसीसीएन सतना ने अच्छी शुरुआत के साथ 6 ओवरों में 71 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण बीसीसीएन सतना की टीम 162 रन पर ऑल आउट हो गई। सिवनी टीम से इरफान खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके और 21 रनों का योगदान दिया। बल्लेबाज सिद्धार्थ पाटीदार ने अर्धशतक लगाया। वॉइस क्लब सिवनी ने लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता, वर्ष 2019 में भी यही टीम विजेता रही। समापन समारोह में सभी खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अक्षत पांडे को मिला उन्होंने टूर्नामेंट में 192 रन बनाए तो अपनी टीम के लिए 4 विकेट चटकाए। बेस्ट बैट्समैन सिद्धार्थ पाटीदार और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद इरफान खान का चुना गया। जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में नव चेतना क्लब अमरवाड़ा ने सर्कुलर 11 छिंदवाड़ा को हराया। इस अवसर पर क्लब के संरक्षक प्रेम नारायण ठाकुर, अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, सचिव सुबोध श्रीवास्तव, प्रतियोगिता प्रभारी ललित गुप्ता, पंकज नेमा, नईम अशरफ, आरिफ खान, अरुण वर्मा, प्रमोद पाठक, संजय तिवारी, संतोष नेमा संतोष कैथवास, डॉ आरडी शर्मा, याग्नेश शर्मा मुरारी साहू, शैलेंद्र पटेल, भूपसिंह पटेल, मनोज सराठे उपस्थित रहे।
 

Created On :   31 Dec 2020 12:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story