नागपुर, अकोला सहित पांच जिला परिषद के उप चुनाव के लिए 19 जून को मतदान

Voting on June 19 for the by-elections of five Zilla Parishads including Nagpur, Akola
नागपुर, अकोला सहित पांच जिला परिषद के उप चुनाव के लिए 19 जून को मतदान
नागपुर, अकोला सहित पांच जिला परिषद के उप चुनाव के लिए 19 जून को मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार नागपुर, अकोला, धुले, नंदुरबार, व वाशिम जिला परिषद और इसके तहत आने वाली 33 पंचायत समितियों के रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए आगामी 19 जुलाई को मतदान होगा जबकि 20 जुलाई 2021 को मतगणना कराई जाएगी। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने मंगलवार को बताया कि पालघर जिला परिषद व उसके तहत आने वाली पंचायत समितियों के उप चुनाव कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागपुर, अकोला, वाशिम, धुले, नंदुरबार व पालघर जिला परिषद व उसके तहत आने वाले 44 पंचायत समितियों के चुनाव जनवरी 2020 में कराया गया था। यहां ओबीसी सीटों पर मतदान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अधीन रह कर कराए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने 4 मार्च 2021 के अपने आदेश में आरक्षण 50 फीसदी से अधिक होने पर इस मसले पर फैसले देते हुए स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव में ओबीसी आरक्षण को अवैध न ठहराते हुए उसमें आंशिक बदलाव किया था। पर सर्वोच्च अदालत ने यह साफ किया था कि यह बदलाव सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के 11 मई 2021 को डा के कृष्णमुर्ति बनाम केंद्र सरकार के मामले में दिए त्रिसूत्र के पालन के बाद लागू होगा।

ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हो रहा यह चुनाव 

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था ति इन 6 जिला परिषदों के 85 निर्वाचन सीट और 37 पंचायत समितियों के 144 निर्वाचन गण में ओबीसी सीटों पर हुए चुनाव को तुरंत रद्द कर उन सीटों को सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से भरा जाए। इसके लिए दो सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया शुरु किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार रिक्त पदों पर चुनाव के लिए महिला आरक्षण के वास्ते लॉटरी निकाली गई थी। इन जिलों में मंगलवार के चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। 29 जून से 5 जुलाई 2021 के दौरान नामांकन पत्र स्विकार किए जाएंगे। 4 जुलाई, रविवार को नामांकन पत्र स्विकार नहीं किए जाएंगे। 6 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच और 14 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 जुलाई को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होंगे। मतगणना 20 जुलाई को होगी।    

 

जिला

जि. . निर्वाचन विभाग

पं. . निर्वाचक गण

धुले

15

30

नंदुरबार

11

14

अकोला

14

28

वाशीम

14

27

नागपु

16

31

 

Created On :   22 Jun 2021 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story