24 जिलों की 557 ग्राम पंचायतों के लिए 24 मार्च को मतदान, विजया रहाटकर फिर बनी महिला आयोग की अध्यक्ष 

Voting on March 24 for 557 village panchayats of 24 districts
24 जिलों की 557 ग्राम पंचायतों के लिए 24 मार्च को मतदान, विजया रहाटकर फिर बनी महिला आयोग की अध्यक्ष 
24 जिलों की 557 ग्राम पंचायतों के लिए 24 मार्च को मतदान, विजया रहाटकर फिर बनी महिला आयोग की अध्यक्ष 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 24 जिलों की 557 ग्रामपंचायतों के लिए 24 मार्च को मतदान होगा। इसी दिन 82 ग्रामपंचायतों के 82 रिक्त पदों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। इसके लिए गुरूवार से ही आचार संहिता लागू हो गई। राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहारिया ने यह जानकारी दी। वर्धा जिले की सबसे ज्यादा 298 ग्राम पंचायतों के लिए इस दौरान चुनाव होंगे। सहारिया ने बताया कि अप्रैल 2019 से जून 2019 के बीच जिन ग्राम पंचायतों की अवधि खत्म हो रही है उनके और सरपंचों के रिक्त हो रहे हैं, वहां मतदान कराया जाएगा। इसके लिए 5 से 9 मार्च तक नामांकन स्वीकार किया जाएगा। 11 मार्च तक इसकी जांच होगी और 13 मार्च तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी दिए जाएंगे। 24 मार्च को सुबह साढ़े सात बजे से शाम शाढ़े पांच बजे तक लोग मतदान कर सकेंगे। गडचिरोली जिले की ग्रामपंचायतों के लिए सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान होगा। मतगणना अगले ही दिन यानी 25 मार्च को होगी। 

किन जिलों में कितनी पंचायतों में चुनाव 

ठाणे-3, रायगड-20, रत्नागिरी-11, सिंधुदुर्ग-4, नाशिक-48, धुले-18, जळगाव-12, अहमदगनर-3, नंदुरबार-5, पुणे-20, सोलापूर-8, सातारा-44, कोल्हापूर-3, औरंगाबाद-3, उस्मानाबाद-2, परभणी-1, अमरावती-1, अकोला-14, वाशीम-32, बुलडाणा-2, नागपूर- 2, वर्धा-298, चंद्रपूर- 1 आणि गडचिरोली-2

यहां-यहां सरपंचों का उप चुनाव 

ठाणे-1, रायगड-15, सिंधुदुर्ग-3, नाशिक-4, धुले-1, जळगाव-2, अहमदगनर-4, नंदुरबार-1, पुणे-3, सोलापूर-3, सातारा-6, सांगली-2, कोल्हापूर-8, बीड-1, नांदेड-6, उस्मानाबाद-2, परभणी-2, अकोला-3, यवतमाळ-1, वाशीम-6, बुलडाणा-2, नागपूर-6

पालघर सिंदखेडराजा और लोणार नगरपरिषद के लिए भी मतदान

सहारिया ने बताया कि 24 मार्च को ही पालघर और बुलढाणा जिले में स्थित सिंदखेडराजा और लोणार नगरपरिषदों के लिए भी मतदान होगा। इन नगरपरिषदों की अवधि अप्रैल 2019 में खत्म हो रही है। इसके लिए 28 फरवरी से 7 मार्च तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। 3 व 4 मार्च को सरकारी छुट्टी होने के चलते नामांकन नहीं स्वीकारे जाएंगे। नामांकन की जांच पड़ताल 8 मार्च को होगी। जबकि मतदान 24 मार्च और मतगणना 25 मार्च सुबह 10 बजे से होगा। 

विजया रहाटकर फिर बनी महिला आयोग की अध्यक्ष 

राज्य सरकार ने भाजपा नेता विजया रहाटकर को फिर से राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है। इनका कार्यकार तीन वर्ष का होगा। इसके पहले फरवरी 2016 में उन्हे तीन वर्ष के लिए यह जिम्मेदारी सौपी गई थी। उन्होंने अपनी पुनः नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे का आभार जताया है। औरंगाबाद की पूर्व महापौर रहाटकर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान महिलाओं के कल्याण के लिए कई कार्य किए हैं।  
 

Created On :   21 Feb 2019 4:23 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story