- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 9 जनवरी को 34 ग्राम पंचायतों के लिए...
9 जनवरी को 34 ग्राम पंचायतों के लिए होगा मतदान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के आठ जिलों की 34 ग्रामपंचायतों और नौ ग्राम पंचायतों के सरपंच के लिए उपचुनाव लिए 9 जनवरी 2020 को मतदान होंगे। राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने यह जानकारी दी। मदान ने कहा कि जिन जगहों पर चुनाव होने हैं वहां गुरूवार से ही आचारसंहिता लागू हो गई है। सभी जगहों पर 19 से 24 दिसंबर 2019 के बीच नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। जिस दिन सार्वजनिक अवकाश होगा उस दिन नामांकन नहीं स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन की जांच 26 दिसंबर को होगा। जबकि 30 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 30 दिसंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मदान ने बताया कि 9 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा। इसके अलगे ही दिन यानी 10 जनवरी को मतगणना होगी।
इन जिलों में चुनाव
अहमदनगर जिले की सबसे ज्यादा आठ ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके अलावा जलगांव जिले की सात, नाशिक जिले की छह, यवतमाल जिले की चार, सातारा जिले की तीन और नागपुर, ठाणे, औरंगाबाद जिलों की दो-दो ग्रामपंचायतों के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
Created On :   5 Dec 2019 6:40 PM IST