सीनेट चुनाव के लिए होगा मतदान

Voting will be held for the Senate election
सीनेट चुनाव के लिए होगा मतदान
अमरावती सीनेट चुनाव के लिए होगा मतदान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संत गाडगे बाबा (संगाबा) विद्यापीठ की विविध प्राधिकारिणी के चुनाव के लिए रविवार 20 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक संभाग के पांचों जिले के 63 केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। मंगलवार 22 नवंबर को सुबह 9 बजे विद्यापीठ परिसर के वनस्पति शास्त्र विभाग व ज्ञान स्रोत केंद्र के अभ्यासिका सभागृह में मतगणना होगी। इस चुनाव में स्नातकोतर मतदाताओं की संख्या 35,659, महाविद्यालयीन शिक्षक 3,413, प्रबंधन के प्रतिनिधि 239, प्राचार्य 119, विद्यापीठ शिक्षक 59 और अभ्यासमंडल की सभी विद्या शाखा में 1055 संख्या है। 
 

Created On :   19 Nov 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story