वाझे को मिली मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज कराने की छूट

Wajhe gets permission to get treatment in private hospital in Mumbai
वाझे को मिली मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज कराने की छूट
इलाज के लिए राहत वाझे को मिली मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज कराने की छूट

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार मिलने व कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को मुंबई के निजी अस्पताल में अपने हृदय संबंधी बीमारी का इलाज करवाने की अनुमति दे दी है। वाझे वर्तमान में ठाणे के अस्पताल में भर्ती है। वाझे ने गुरुवार को कोर्ट में इस संबंध मे आवेदन दायर किया था। जिसका अभियोजन पक्ष ने विरोध नहीं किया। इसके बाद कोर्ट ने वाझे को मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज करने की छूट दे दी।
 

Created On :   9 Sept 2021 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story