सीआरपीएफ की रणरागिणियों का हुआ जोरदार स्वागत - बाइक से महिला सशक्तिकरण का संदेश

Warm welcome for CRPF warriors - Message of women empowerment through bike
सीआरपीएफ की रणरागिणियों का हुआ जोरदार स्वागत - बाइक से महिला सशक्तिकरण का संदेश
भंडारा सीआरपीएफ की रणरागिणियों का हुआ जोरदार स्वागत - बाइक से महिला सशक्तिकरण का संदेश

डिजिटल डेस्क, भंडारा. महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए केंद्रीय आरक्षित पुलिस दल की 100 बुलेट बाइकर्स भंडारा में पहुंची। शहर की फुलमोगरा स्थित महर्षि विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने इस रैली का जोरदार स्वागत किया गया। इस समय देशप्रेम की घोषणाओं से सारा परिसर गूंज उठा।    दिल्ली से निकली सीआरपीएफ की 100 बुलेट सवार बाइकर्स पुलिस ग्राउंड पर पहुंची। वहां पर सीआरपीएफ के डीआईजी प्रशांत जांभुलकर, जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर समेत जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, सीआरपीएफ के लवकुमार, पंडित इथापे, जे. एम .पटेल के प्राचार्य विकास ढोमणे, महर्षि विद्या मंदिर की प्राचार्य  श्रुति संजय ओहले तथा अन्य अतिथि उपस्थित थे। बाइक पर सवार सीआरपीएफ की 100 राइडर्स महिलाओं को देखकर विद्यार्थियों में नई उर्जा दिखी। महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि करने वाली यह नई पहल है, ऐसे विचार जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने रैली के स्वागत समारोह में व्यक्त किए।  

 पांच राज्यों से होकर पहुंचीं थीं शहर में  

दिल्ली से शुरू हुई इस यात्रा ने पांच राज्यों से यात्रा कर 1 हजार 300 किमी. की दूरी तय की है। 21 मार्च को सुबह 8.00 कोब्रा बटालियन चितापुर में यह महिला बाइकर्स विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी। इस दौरान यहां पर शस्त्र प्रदर्शनी के साथ ही वेपन ड्रील,डॉग शो आदि का आयोजन किया है। भंडारा से निकली रैली का छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में समापन होगा। 

 

Created On :   21 March 2023 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story