पूरी फीस वसूलने वाले महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी 

Warning against actions on colleges charging full fees
पूरी फीस वसूलने वाले महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी 
पूरी फीस वसूलने वाले महाविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने राज्य सरकार की राजर्षी छत्रपति शाहू महाराज छात्रवृत्ति योजना को लागू न करने वाले महाविद्यालयों के खिलाफ मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को तावडे ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के तहत महाविद्यालयों को विद्यार्थियों से केवल 50 प्रतिशत फीस लेनी है। बाकी 50 प्रतिशत फीस सरकार की तरफ से महाविद्यालयों को दी जाएगी। लेकिन कई महाविद्यालयों में 100 प्रतिशत फीस लेने की शिकायत विद्यार्थियों से मिली है। ऐसे शिक्षा संस्थाओं के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

तावडे ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए विभागवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तावडे ने कहा कि जबरन फीस वसूलने वाले महाविद्यार्थियों के खिलाफ विद्यार्थी नोडल अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं। छात्रवृत्ति योजना की फीस के संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी करके महाविद्यालयों को उचित आदेश दिया था। लेकिन इसके बावजूद महाविद्यालयों की शिकायतें मिल रही है। इसके मद्देनजर अब तावडे ने कार्रवाई को लेकर सख्त रूख अपना लिया है। 
 

Created On :   25 July 2018 2:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story