अब महावितरण वसूली के लिए गली-गली घुमा रहा भोंपू

Warning of power cut - now the siren is moving from street to street for Mahavitaran recovery
अब महावितरण वसूली के लिए गली-गली घुमा रहा भोंपू
बिजली काटने की चेतावनी अब महावितरण वसूली के लिए गली-गली घुमा रहा भोंपू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। इन दिनों महावितरण भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। जिले में सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं पर कुल 193 करोड़ रुपए की राशि बकाया है। पहले लॉकडाउन से लेकर अब तक माहवितरण का लगातार बढ़ा है। ऐसे में दिवाली से पूर्व नागरिक अपने बिलों का भुगतान करें, इसको लेकर अब महावितरण द्वारा भोंपू के माध्यम से आह्वान किया जा रहा है और नागरिकों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर जल्द बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो बिना पूर्व सूचना के ही कनेक्शन बाधित कर दिए जाएंगे। लॉकडाउन से पूर्व महावितरण के उपभोक्ताओं पर विद्युत बिलों का 43 करोड़ रुपए बकाया था। लॉकडाउन के बाद बकाया राशि में चार गुणा बढ़ोत्तरी हुई है। सामान्य उपभोक्ताओं की तरफ महावितरण का बकाया 97.46 करोड़ है। जबकि वाणिज्य उपभोक्ताओं पर 46.9 करोड़ रुपए बकाया है। वहीं, औद्योगिक इकाइयों पर 59.45 करोड़ रुपए बकाया है। कृषि उपभोक्ताओं पर सबसे कम बकाया गया है। संपूर्ण संभाग में महावितरण का कुल 568 करोड़ रुपए बकाया है। जिससे संभागीय कार्यालय को अपने खर्च पूरे करने में समस्याएं आ रही हैं। महावितरण ने कहा कि यदि उपभोक्ता भुगतान नहीं करेंगे तो संभाग के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। ऐसे में नागरिकों को जल्द भुगतान करना चाहिए। 15 दिनों में महावितरण ने पूर्व सूचना के 146 कनेक्शन काटे हैं। इनमें से 118 उपभोक्ताओं से करीब साढ़े 7 लाख रुपए का भुगतान भी मिला है। 

Created On :   24 Oct 2021 1:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story