- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा...
सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के खिलाफ जारी हुआ वारंट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत नेराज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढने की घोषणा के बाद विवादों में आयी अमरावती से सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। जांच के बाद कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया था। गुरुवार को विशेष न्यायाधीश राहुल रोकड़े के सामने यह मामला सुनवाई के लिए आया। किंतु राणा दंपति कोर्ट में उपस्थित नहीं थे। लगातार तीन सुनवाई के दौरान राणा दंपति उपस्थित नहीं था। इसके मद्देनजर न्यायाधीश ने राणा दंपति के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। इसलिए यदि अब ये दोनों कोर्ट में 14 दिसंबर कोउपस्थितहोंगे तो उन्हे जमानत मिल जाएगी। मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा की घोषणा से जुड़े विवाद मामले में राणा दंपति को जमानत मिल चुकी है। जमानत देते समय कोर्ट ने राणा दंपति के मुकदमे की सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने की शर्त लगाई थी।
Created On :   1 Dec 2022 10:02 PM IST