पेंच डैम से पानी छोड़ा नहीं फिर भी बीना संगम में उफान से इलाके में घुसा पानी, डूबी दुकानें

Water enters in area due to boom in Bina Sangam of Pench, shops submerged
पेंच डैम से पानी छोड़ा नहीं फिर भी बीना संगम में उफान से इलाके में घुसा पानी, डूबी दुकानें
पेंच डैम से पानी छोड़ा नहीं फिर भी बीना संगम में उफान से इलाके में घुसा पानी, डूबी दुकानें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरखेड़ा के पास बीना संगम स्थित प्राचीन भोसलेकालीन शिव मंदिर है। जिसके तट पर कन्हान पेंच कोलार नदी का संगम है। जहां अचानक कन्हान व पेंच नदी में उफान आने से करीब 20 दुकानें पानी में बह गई। इस उपरांत कुछ दुकानें पानी में दिखाई दी। नदी किनारे की जमीन पर शंकर सोनेकर, सोनबा मेश्राम, उत्तम मेश्राम ने सब्जी लगाई थी। नदी में अचानक बाढ़ आने से उनकी फसल बर्बाद हो गई।

Created On :   29 Sept 2019 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story